विधानसभा में उठाया कोविड आयुष चिकित्सा अधिकारियों का मुद्दा ।

By mnnews24x7.com Wed, Mar 17th 2021 मिसिरगवां समाचार     


विधानसभा में उठाया कोविड आयुष चिकित्सा अधिकारियों का मुद्दा ।
,,,
शासन ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के कार्य अवधि में वृद्धि नहीं होगी।
,,,
विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधानसभा में कोविड-19 के तहत वर्ष 2019-20 में आयुष चिकित्सा अधिकारियों के संबंध में उनकी नियुक्ति एवं उनकी कार्य अवधि को बढ़ाने के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इस पर आयुष मंत्री ने तारांकित प्रश्न क्रमांक 4490 के उत्तर में बताया की आयुष चिकित्सा अधिकारियों की शासन द्वारा जिला स्तर से भर्ती नहीं की गई थी तथा उनकी कार्य अवधि में वृद्धि का प्रश्न ही नहीं है।
विधायक श्री पटेल ने शासन से मांग की एक कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं उसके निवारण में आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं मैदानी अमले की उल्लेखनीय भूमिका रही है। सरकार का यह गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है कि चिकित्सा अधिकारियों एवं अमले की नियुक्तियों को ही इनकार करके उनके कार्य अवधि में बढ़ोतरी नहीं करना,यह शिवराज सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक है।
श्री पटेल ने शासन से मांग की है कि मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान समय में कोविड महामारी का प्रकोप पुनः बढ़ रहा है। ऐसे में आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं उनकी टीम का सहयोग लेकर महामारी की रोकथाम के हर संभव प्रयास करना चाहिए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर