*ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले चार आरोपियों को नौबस्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

By mnnews24x7.com Fri, Mar 19th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले चार आरोपियों को नौबस्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*

*🔥रीवा:-* जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौकी अधीनस्थ हाईवा चालक जय सिंह पटेल पिता राम सिंह पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बर्ती एवं हाइवा क्रमांक एम एच 40 सीडी 1950 लेकर कंपनी आया था, जहां पर रात्रि करीब 3 बजे चार आरोपियों ने मिलकर 1530 रुपए नगद व मोबाइल एवं हाईवा की दो बैटरी सहित टूल्स लूट कर ले गए थे, जिसकी कीमत कुल 40हजार होगी, जिसे चारों आरोपियों ने लूट कर ले गए थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबस्ता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करते हुए लूटा गया माल सहित आरोपी सचिन सतनामी पिता रविकरण सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी बिहरा, सुरेश कोल पिता सुखलाल कोल उम्र 25 वर्ष निवासी नौबस्ता, विकास पांडे पिता विनोद पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी नौबस्ता, रामप्रसाद यादव उर्फ लुलू पिता रामलखन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी नौबस्ता एवं लूट के दौरान यूज की गई मारुति 800 क्रमांक एमपी 22 E 0149 गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
*कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही:-* चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई के एल बागरी, आरक्षक रामलेखन पांडे, मनीष कुमार पांडे, सुनील पुरी, मनीष मौर्य, अर्जुन कुशवाहा, रविशंकर द्विवेदी, उद्देश्य शुक्ला, अयोध्या प्रसाद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
*इनका कहना है:-*
हाईवा चालक जय सिंह पटेल के साथ लूट हुई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें 24 घंटे के अंदर लूटा गया मालएवं लूट के दौरान यूज की गई मारुति 800 सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैसाथ ही लालू यादव के विरुद्ध कई अपराध भी पंजीबद्ध है और कुछ ही दिन पूर्व में ही 3 माह जेल में रहकर जमानत पर छूटकर आया है।
*वीरेंद्र सिंह परिहार*
*चौकी प्रभारी नौबस्ता*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर