एलआईसी रीवा क्रमांक 1 के अभिकर्ताओं द्वारा लियाफी के आह्वान पर विश्राम दिवस के रूप में एक होकर एलआईसी परिषद तानसेन कॉन्प्लेक्स में बैठक संपन्न

By mnnews24x7.com Tue, Mar 23rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

रीवा। अखिल भारतीय अभिकर्ता यूनियन लियाफी के बैनर तले दिनांक 23 मार्च 2021 को एलआईसी रीवा क्रमांक 1 के अभिकर्ताओं द्वारा लियाफी के आह्वान पर विश्राम दिवस के रूप में एक होकर एलआईसी परिषद तानसेन कॉन्प्लेक्स में बैठक की तथा नव व्यवसाय एवं प्रीमियम वसूली का कार्य पाल्सी सर्विस तथा बीमा प्रचार एवं अन्य कार्यों का बहिष्कार किया गया जिसका असर भारतीय जीवन बीमा क्रमांक 1 के कार्यालय में जबरदस्त देखने को मिला वहीं पर सन्नाटा पसरा रहा इसी प्रकार रीवा जिले के अन्य शाखाओं जैसे शिल्पी प्लाजा मऊगंज एवं रीवा के अन्य दूसरी शाखाओं में नव व्यवसाय पूरी तरह से बंद रहा है जिसके कारण एलआईसी में करोड़ों रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है ।आज के कार्यक्रम का आह्वान अभिकर्ता यूनियन रीवा शाखा क्रमांक 1 के अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं सचिव अनिल पटेल उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल महेंद्र मिश्रा के आह्वान पर समय 11:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक संचालित कराया गया। वहीं पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाफी के मंडल उपाध्यक्ष सुशील दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र की सरकार के इशारे पर एलआईसी के द्वारा कई ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे अभिकरताओ की भारी क्षति होनी है वहीं पर मिलने वाले गेजुटी बढ़ाकर 2000000 रुपए करने तथा वेलफेयर स्कीम लागू करने पॉलिसी धारकों की पॉलिसी से जीएसटी हटाने बीमा धारकों को बोनस में वृद्धि करने आदि की मांग बैठक के माध्यम से की गई है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अभिकर्ता पीसी सिंह घनश्याम कुशवाहा राजेश कुमार पटेल राकेश तिवारी भीमसेन पटेल रामानुज पटेल नीपेंद्र सिंह राजेश कुशवाहा आरबी यादव अजय कुमार मिश्रा केसरी प्रसाद तिवारी संतोष पटेल शेषमणि तिवारी गिरीश शर्मा ऋषि पांडे अवधेश प्रसाद कुशवाहा राम सुमिरन साकेत भीमसेन साहू हरिनाथ पटेल नित्यानंद तिवारी संतोष कुमार मिश्रा कृष्णा कांत तिवारी संतोष पटेल संजय तिवारी राकेश साकेत राज कुमार साकेत पंकज तिवारी सत्येंद्र कुशवाहा केसरी प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे ।अनिल पटेल

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर