मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा राज्य आजीविका मिशन द्वारा संचालित हाईटेक सिलाई सेंटर का भ्रमण किया गया

By mnnews24x7.com Tue, Mar 23rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

आजीविका मिशन द्वारा संचालित सिलाई सेंटर एवम अगरबत्ती निर्माण केंद्र ग्राम पंचायत #जोरी का भ्रमण।
श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा राज्य आजीविका मिशन द्वारा संचालित हाईटेक सिलाई सेंटर का भृमण किया गया,स्व-सहायता समहू की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहें कपड़ो की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। साथ ही महोदय ग्राम जोरी में आजीविका मिशन द्वारा संचालित अगरबत्ती उत्पादन केंद्र का भृमण किया गया,समूह की महिलाओं से अगरबत्ती बनने की प्रक्रिया से रुबरु हुए,तत्त संबंध में आवश्यक सुझाव भी महोदय द्वारा साझा किये गए।
महिलाओं द्वारा सिलाई सेंटर एवम अगरबत्ती केंद्र के रूप में आजीविका का साधन बना जिससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो रहीं,महिलाए आत्मनिर्भर हो रहीं,जो आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रथम कदम हैं।
महोदय द्वारा उक्त सेंटर/केंद्र में आवश्यक सुविधाएं ,प्राप्त उत्पाद को विक्रय की समुचित व्यवस्था बने के निर्देश दिए गए।श्री वानखड़े जी द्वारा केंद्र अवलोकन पर समहू सदस्यों महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।
उक्त भृमण में श्री अजय सिंह ज़िला प्रबन्धक आजीविका मिशन एवम अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर