पांच दिन से लगातार धरने में बैठे कामरेड लालमणि त्रिपाठी के आगे झुका प्रशासन
By mnnews24x7.com Wed, Mar 24th 2021 मिसिरगवां समाचार
पांच दिन से लगातार धरने में बैठे कामरेड लालमणि त्रिपाठी के आगे झुका प्रशासन
एसडीएम को जनपद सी.ई.ओ. प्रदीप दुबे एवं पी.एच.ई विभाग के ई शरद सिंह के मौजूदगी में पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन
एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को दिए सख्त हिदायत अगर सही तरीके से काम नहीं किया जाता तो की जाएगी कानूनी कार्यवाही
रीवा, 23 मार्च 2021। कामरेड लालमणि त्रिपाठी ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत बड़ागांव में 18 तारीख से सिलचट गाँव मे पेयजल समस्या को लेकर कामरेड लालमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त ग्राम वासियों की तरफ से धरना किया गया था, जिसमें दिनांक 22 मार्च 2021 को सायं 05ः00 बजे के करीब गुढ़ एसडीएम शैलेंद्र सिंह, रायपुर कर्चुलियान के जनपद सीईओ प्रदीप कुमार दुबे एवं पीएचई विभाग के ई धरना स्थल पहुंच कर ग्रामपंचायत की समस्याओं को लेकर धरने मे बैठे हुए लोगों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाय। इस मौके पर कामरेड लालमणि त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत बड़ागांव के कई मुद्दों को लेकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर ग्रामपंचायत बड़ागांव के सरपंच, सचिव के द्वारा पंचायत में लगे पानी की टंकी मे समर्सिबल पम्प जिससे लगभग 200 घरों मे पानी की सप्लाई की जाती थी, उसे गायब करवा दिया गया, इसके बलावा भी उक्त लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर किये गये भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौपा गया। एसडीएम द्वारा लिए गए ज्ञापन में तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया फिर उसके बाद सिलचट गांव का भी दौरा किया गया सिलचट गांव में पानी की भारी समस्या के चलते आधा अधूरा नहर का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिए हैं।
अनशनकारी लालमणि त्रिपाठी ने प्रशासन को यह चेतावनी देते हुये कहा कि अगर 15 दिन के अन्दर उक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही की जाती और ग्रामपंचायत की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण नही किया जाता तो पुनः धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगें। इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, पप्पू कनौजिया, जेपी कुशवाहा, टाइम कीपर राधिका तिवारी, सचिव रमेश तिवारी, उमेश पिडिहा, शुभम कुशवाहा, एवं गांव के कैप्टन शिवप्रसाद सिंह, देवराज सिंह, लाल बहादुर सिंह, पंकज चतुर्वेदी, अविनाश चतुर्वेदी, शिव नारायण साहू, विनोद कुमार कोल, मृगेंद्र प्रताप सिंह,पुरानिक कोल रामगोपाल केवट दशरथ केवट, कृष्ण दत्त दुबे,वेदनाराण साहू, वनस्पति कोरी, मनसुख प्रजापति, गमभू पाल, रामकृपाल कोल, राममनोहर यादव, रामनिवास कोल,शुभम प्रसाद कुशवाहा, बृजलाल कोल दुयजी साकेत, सविता कोल, आतमा वेगम श्रीमती सुखरनिया केवट कुलकुमारी कोल रामवती कोल,रामबहोर कोरी भगवान दीन कोरी,राजभान प्रजापति अच्छेलाल कोल सुर्य प्रकाश मिश्रा,हिरालाल कोल शंभू दुबे, छोटेलाल केवट,महरनीया कोरी, बुद्धसेन वर्मा, रामप्रताप कोरी, गौरीशंकर कोरी सौखीलाल कोल सहित कई ग्रामीणजन उपस्तिथि रहे।