सचिव ग्राम पंचायत #डिहिया जनपद पंचायत सिरमौर #वित्तीय संव्यवहार(अधिकार) समाप्त एवम रोजगार सहायक पर कार्यवाही के निर्देश।

By mnnews24x7.com Wed, Mar 24th 2021 मिसिरगवां समाचार     

सचिव ग्राम पंचायत #डिहिया जनपद पंचायत सिरमौर #वित्तीय संव्यवहार(अधिकार) समाप्त एवम रोजगार सहायक पर कार्यवाही के निर्देश।
ग्राम पंचायत डिहिया में प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी प्राप्त सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत जिसमें अन्तगर्त सर्वे सूची में दर्ज हितग्राही को लाभ न देकर किसी अन्य व्यक्ति को आवास का लाभ प्रदाय किया गया उक्त संबंध में श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के जाँच हेतु निर्देश दिए गए थे।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर के प्रतिवेदन अनुसार सचिव श्री कमलेश सिंह एवम रोजगार सहायक श्री शिवांश पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया उक्त कारण बताओं सूचना पत्र का जबाब बार बार निर्देशों के उपरांत श्री सिंह द्वारा प्रस्तुत नही किया गया ना ही वसूली राशि जमा की गई,उक्त कृत्य स्वेच्छाचारिता एवम निदेशों की अवहेलना प्रदर्शित करता हैं, जिस कारण श्री सिंह के विरुद्ध वसूली एवम अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद के प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर श्री सिंह सचिव डिहिया को तत्काल प्रभाव से वित्तीय (अधिकार) समाप्त किया गया एवम श्री पाण्डेय रोजगार सहायक को उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर