बेटियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी- गणेश सिंह

By mnnews24x7.com Thu, Mar 25th 2021 मिसिरगवां समाचार     

बेटियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी- गणेश सिंह

मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अपराजिता अभियान के अंतर्गत आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगेव में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीवा राजेश शाक्य सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रीवा आशीष द्विवेदी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रीवा श्रीमती प्रतिभा पांडे के निर्देशानुसार प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय गंगेव सुभाषचंद्र त्रिपाठी के संरक्षण में ब्लॉक युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड गंगेव विकास कुमार सोनी तथा ब्लॉक कीड़ा प्रभारी बसंत सिंह के देखरेख में प्रमुख प्रशिक्षक जोगेंद्र तिवारी के द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसका समापन आज दिनांक 25 मार्च 2021 को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रीवा गणेश सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्याख्याता डी के पांडे विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती माला शर्मा तथा निर्मला मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक युवा समन्वय खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड गंगेव विकास कुमार सोनी के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने कहा बेटियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी तथा सशक्त बनना होगा बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने देश का नाम रोशन कर रही है अध्यक्षता कर रहे डी के पांडे ने कहा यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सराहनीय रहा इस तरह से कार्यक्रम आगे भी होते रहना चाहिए ताकि यह बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता रहे अपराजिता प्रशिक्षण में 130 बालिकाओं ने भाग लिया जिनमें टॉप प्रतिभावान 10 बालिकाओं का चयन किया गया इसके साथ ही बच्चियों को आपस में कंपटीशन करा कर विजेता एवं उपविजेता तथा प्रतिभावान बालिकाओं को प्रमाण पत्र मेडल तथा परितोष देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में अरुण सिंह शिव प्रसाद पाठक लक्ष्मी चंद्र चौरसिया सुरेश कुमार मिश्र अनिल मिश्रा नारायण प्रसाद तिवारी संगीता पटेल प्रतिमा उपाध्याय दिनेश कुमार पांडे पंकज सिंह जोगेंद्र तिवारी शारदा प्रसाद प्रजापति एवं अनेक गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं प्रथम ग्रुप में लक्ष्मी साकेत प्रथम रानी पटेल दुतीय दूसरे ग्रुप में रिंकी गुप्ता प्रथम रूपाली मिश्रा द्वितीय तीसरे ग्रुप में सीमा साकेत प्रथम कंचन कोरी द्वितीय चौथे ग्रुप में आरती रावत प्रथम शिवानी विश्वकर्मा द्वितीय

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर