#प्रधानमंत्री_आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक

By mnnews24x7.com Fri, Mar 26th 2021 मिसिरगवां समाचार     

#प्रधानमंत्री_आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कम प्रगति के संबंध में पंचायत समन्वय अधिकारियो,सचिव एवम GRS की समीक्षा बैठक श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा की गई ,उक्त में दिए निर्देश-
1.समस्त पंचायत समन्यव अधिकारी (PCO )CFT प्रभारी आवास के रूप में कार्य करेगें।
2.समस्त CFT प्रभारी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तगर्त समस्त कार्यो की प्रगति हेतु नियमित भ्रमण करेगें,साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रगति से अवगत कराएंगे साथ ही आवास निर्माण प्रगति हेतु उपयंत्री की भी जबाबदारी तय की गई।
3.संबंधित वर्ष 2017-20 में स्वीकृत आवास को हितग्राहियों से सम्पर्क कर पूर्ण कराएंगे।
4.सचिव ग्राम पंचायत मढीकला, कैथा, जनपद पंचायत गंगेव,ग्राम पंचायत बरांव जनपद पंचायत हनुमना,ग्राम पंचायत बरेथी खुर्द, भिटौहा, डगडैया, गेदुरहट, कोनीकला, पुरौना जनपद पंचायत जवा,ग्राम पंचायत रामपुर, बधवा भाईवाट जनपद पंचायत मऊगंज,ग्राम पंचायत भीर, मनकहरी, भलुहा, छत्रगढकला, डिहिया, मौहरिया, सेंगरवान कुर्मियान जनपद पंचायत नईगढी,ग्राम पंचायत पहडिया जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान,ग्राम पंचायत सेमरिया, गोरगी, जिवला, पांती जनपद पंचायत रीवा,ग्राम पंचायत बरहा मुडवार जनपद पंचायत सिरमौर,ग्राम पंचायत रायपुर, सोनौरी, खाम्हा, चुनरी, कोरांव, बारीकला, बसहट, मदरो, घटेहा, सोहागी, ऊचीऔनी, कैथा, नौवस्ता, वरहा, गाडरपुर्वा, गोद खुर्द, कुठिला, चैरानानकार, गंगतीराकला, कोटरा कला, लखवार, मांगी, संकरपुर, अंजीरा, बुदामा, गोदकला, झोटिया, कोनियाकला, नेगुरा, पनासी, रजहा, टगहा जनपद पंचायत त्योंथर को कम प्रगति के आधार पर जिला पंचायत में आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते उक्त दिवस के वेतन भुकतान में रोका गया।
5.श्री आनन्द दुबे सचिव ग्राम पंचायत पड़री जनपद पंचायत सिरमौर को प्रधानमंत्री आआवास योजना में निम्न प्रगति पर एवम ग्राम पंचायत के कार्य मे रुचि नही लें,हितग्राही मूलक योजनाओं में रुचि नही लेते हुए लापरवाही बरते पर कार्यवाही प्रस्तावित करें के निर्देश दिए गए।
6.प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तगर्त प्रचलित कार्यों में आपेक्षित प्रगति नही होने,कार्य मे लापरवाही बरतने पर संबंधित CFT प्रभारी,सचिव एवम GRS पर कड़ी कार्यवाही की जायेगें,आगामी बैठक में समस्य प्रगति प्रतिवेदन सहित उपस्थित होगें के निर्देश दिए गए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर