*मृतक एवं परिवार पुलिस से कार्रवाई के लिए गुहार लगाते रहे पुलिस नहीं सुनी और अंततः व्यापारी की कुरता पूर्ण हत्या कर दी गई*

By mnnews24x7.com Tue, Mar 30th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*मृतक एवं परिवार पुलिस से कार्रवाई के लिए गुहार लगाते रहे पुलिस नहीं सुनी और अंततः व्यापारी की कुरता पूर्ण हत्या कर दी गई*
_______________
*जिले की कानून व्यवस्था चौपट पुलिस पर अपराधी भारी*

रीवा अपडेट युवा व्यापारी अशोक गुप्ता निवासी ढेरा थाना मऊगंज की हत्या को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया पहले सुबह पीएम करवाने से परिजन लोग इंकार कर रहे थे परिजनों की मांग थी कि पहले आरोपियों पर कार्रवाई हो अब पुलिस पर लापरवाही किए जाने पर भी कार्रवाई हो बताया जाता है कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले पकड़ा फिर छोड़ा आखिरकार ऐसा क्यों किया इतना ही नहीं 1 दिन पहले एवं घटना के दिन सुबह 11:00 बजे घर में पहुंचकर 10 लोगों ने तोड़फोड़ किया था सीसीटीवी तोड़ा था मारपीट किए घटना को अंजाम दिया था और इसकी सूचना मऊगंज थाना पुलिस को दी गई थी बावजूद पुलिस ने घटना के पहले 2 दिनों तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जिससे कि अपराधियों को हौसला बुलंद होते गया और अंततः युवा व्यापारी अशोक गुप्ता को घर से उठा ले गए और एक कमरे के अंदर बंद करके बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दिया इस घटना के बाद मऊगंज थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली भी संदिग्ध है की हत्या के आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ क्यों दिए इस जिले के अंदर कानून व्यवस्था चौपट होते जा रही है ! एक तरफ एसपी राकेश कुमार सिंह अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का ताल ठोक रहे हैं तो दूसरी तरफ जिला बदल के आरोपी खुलेआम दंगा करके व्यापार युवक का हत्या कर दिया जिले के पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह से फेल दिख रही है जिससे कि स्पष्ट है !कि जब नामी गुंडा नवीन शुक्ला उर्फ सोनू पूरे क्षेत्र में आतंक फैला रहा है और उसे पुलिस अपना दोस्त जैसे मानकर व्यवहार कर रही है पहले पकड़ती है फिर आराम से छोड़ रही है यह क्या है ? परिजन एवं व्यापारी संघ की मांग है कि मुख आरोपी को तत्काल पकड़ा जाए एवं लापरवाह थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा पूरे जिले में व्यापारी संघ आंदोलन छेड़ देंगे जिसकी जिम्मेदारी जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी !

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर