*सतना रामपुर बघेलान ग्राम बांधा डाढ़ी टोला में महिला की हत्या:रात में घर के बाहर सो रही महिला का गला रेता, आते-जाते देखते रहे लोग; घबराए गांव वालों ने दोपहर*

By mnnews24x7.com Fri, Apr 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

*सतना रामपुर बघेलान ग्राम बांधा डाढ़ी टोला में महिला की हत्या:रात में घर के बाहर सो रही महिला का गला रेता, आते-जाते देखते रहे लोग; घबराए गांव वालों ने दोपहर*

1 बजे पुलिस को दी सूचना
सतना3 घंटे पहले घटनास्थल की जांच करते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव आने-जाने वाला देख रहा था महिला का शव फिर भी नहीं जागी मानवता रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बांधा गांव के सरमनपुर डाड़ी टोला का मामला गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर सो रही महिला की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि जिस समय यह वारदात हुई महिला घर में अकेले सो रही थी, ​क्योंकि उसकी संतान नहीं थी। वहीं, उसका पति काम के सिलसिले में सीधी गया था। गांव वालों ने पुलिस को दोपहर 1 बजे सूचना दी, जबकि हर आने-जाने वाले ग्रामीण महिला का शव देख रहे थे। फिर भी सुबह पुलिस को सूचना देने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। रात में हत्या और दोपहर में मिली सूचना से पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी और डीएसपी मुख्यालय प्रभा किरण कीरो मौके पर पहुंच गए। जानकारी लगते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। हालांकि पुलिस को आशंका है कि रेप के बाद हत्या की गई है, लेकिन बिना पीएम रिपोर्ट कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
अकेले सो रही थी महिला
रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि बीती बुधवार की रात शीला गोस्वामी पति रामप्रताप गोस्वामी (45) निवासी बांधा गांव सरमनपुर डाड़ी टोला घर के बाहर सो रही थी, जबकि उसका पति सीधी चला लगा था। वहीं, महिला की संतान नहीं थी। ऐसे में देर रात अज्ञात अपराधियों ने सूनसान घर पाकर महिला की गला रेत कर हत्या कर दी इसके बाद शातिर बदमाश मौके से फरार हो गए घबराहट में ग्रामीणों ने नहीं दी सूचना घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधिकारी गांव के लोगों द्वारा की गई अनदेखी से नाराज दिखे। थाना प्रभारी ने कहा कि एक महिला की गला रेत कर हत्या हो जाती है। वहीं से पूरा गांव निकला भी है, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दे सकता। घटना की अल सुबह सूचना मिलनी चाहिए, वो सूचना 6 से 8 घंटे देरी से मिली है। सूत्रों का दावा है कि इस तरह के व्यवहार से साफ है कि आसपास के लोग भी घटना में शामिल हो सकते हैं पीएम के बाद होगी रेप की पुष्टि पुलिस ने प्राथमिक जांच में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। बिना पीएम रेप प्रमाणित नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस को गांव वालों पर ही शक है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर