विकासखंड रायपुर कर्चुलियान उमरी निवासी संतोष मिश्रा एलआईसी एजेंट के खलिहान में लगी आग

By mnnews24x7.com Fri, Apr 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के अंतर्गत ग्राम उमरी में संतोष कुमार मिश्रा एलआईसी एजेंट के खरिहान में अज्ञात कारणों से लगी आग घर के पास रखी हुई फसल जलकर नष्ट किसान के खलिहान में रखी हुई फसल जलकर राख हो गई है जिसमें ही संतोष मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारे खरिहान में राई मशहूर और गेहूं रखा हुआ था जिसमें सबसे ज्यादा राई का फसल नष्ट हो गई है बताया गया है कि हमारे यहां आग लगने का अज्ञात कारण है यह नहीं पता चला कि आग किस तरह से लगी लेकिन आग लगने से फसल के काफी नुकसान हुआ है इस संबंध में बताया गया कि आग लगने से गांव के लोगों ने दौड़कर आग बुझाई तब आग में काबू पाया गया अगर गांव का सहयोग ना मिलता हो सकता था और कहीं जनहानि की घटना घट सकती थी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर