*तखतपुर ग्राम राजा कापा में पीड़ित परिवार से मिलने एम आर निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड वहां पहुंचे*

By mnnews24x7.com Sun, Apr 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     


*तखतपुर ग्राम राजा कापा में पीड़ित परिवार से मिलने एम आर निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड वहां पहुंचे*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल एवं मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय एम आर निषाद के नेतृत्व में तखतपुर ग्राम राजाकापा में मृतक छोटूराम कैवर्त के परिजनों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का जानकारी लिया गया परिजनों से मिलने के पश्चात वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई की पटवारी द्वारा विगत दो-तीन माह से रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं कर घुमाने का काम कर रहे थे जिसके कारण मृतक मानसिक रूप से व्यथित होकर आत्महत्या करने हेतु मजबूर हो गए जिसके चलते उक्त परिवार में शोक छाया हुआ है मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एम आर निषाद जी समाज के मुखिया होने के नाते इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सांत्वना प्रदान करने हेतु उनके निवास में पहुंचे और शोकाकुल परिवार को आस्वस्त किया की छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर उक्त पटवारी द्वारा किए गए कृत्य पर दनात्मक कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक शासन के प्रधानों के तहत मुआजा एवं सुविधा दिलाने हेतू मांग रखी जायेगी शासन से जो भी हर संभव मदद हो वह कार्यवाहीकी जाएगी साथ ही गरीब पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में क्षेत्र के नेताओं से निवेदन है कि राजनीति ना कर गरीब पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने हेतु क निवेदन किया*
*इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड मछुआ अध्यक्ष एम आर निषाद मछुआ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री दिनेश फुटान रायपुर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र धीवर बिलासपुर ,प्रदेश सचिव नरेश कुमार निषाद जी रायपुर, प्रदेश सचिव मनहरण मनहरण कैवर्त बिलासपुर उपस्थित थे*
दिनेश फुटान
प्रदेश प्रभारी महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर