अभिकर्ता मनोज कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 20 _21 में ब्रांच में MDRT कर U.S.A का गौरव प्राप्त किया

By mnnews24x7.com Mon, Apr 5th 2021 मिसिरगवां समाचार     


भारतीय जीवन बीमा शाखा क्रमांक 1 के अभिकर्ता मनोज कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 20 _21 में ब्रांच में MDRT कर U.S.A का गौरव प्राप्त किया है जिसमें बताया गया कि अमेरिका में होने वाली बैठक में मनोज कुमार सिंह रीवा शाखा क्रमांक 1 से प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर में मनोज कुमार सिंह निवासी डिहिया के है जो डिहिया की माटी को गौरवान्वित किया है शुभकामना देते हुए शाखा प्रबंधक शशिकांत चौधरी विकास अधिकारी एन एस नायर प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत कुमार कुशवाहा एवं दाडोल प्रसाद साकेत राजनाथ मिश्रा विक्रम तिर्की एवं ब्रांच के अधिकारियों का सहयोग रहा जिसमें नव व्यवसाय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत कुशवाहा का विशेष योगदान रहा इनको एम डीआर टी कराने का विशेष सहयोग रहा अभिकर्ता शाखा क्रमांक 1 के अभिषेक शुक्ला मुकेश कुमार वर्मा राहुल पटेल प्रवीण सिंह संतोष अग्रवाल इजराइल सौदागर
सचिन रायतानी
प्रसान्त तिवारी नरेंद्र पटेल संतोष चतुर्वेदी सी पी सिंह रोहित तिवारी सुशील दुबे आदि लोगों ने प्रसन्नता व्ययक्त किया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर