*रोजगार सृजन में नरेगा के बढ़ते कदम*। कोरोना महामारी के दौरान ज़िलें में प्रवासी मजदूरों एवम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूरों को सहज रोजगार उपलब्ध कराया गया साथ ही मजदूरी भुकतान उनके खाते में सुनिश्चित किया गया।

By mnnews24x7.com Wed, Apr 7th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*रोजगार सृजन में नरेगा के बढ़ते कदम*।
कोरोना महामारी के दौरान ज़िलें में प्रवासी मजदूरों एवम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूरों को सहज रोजगार उपलब्ध कराया गया साथ ही मजदूरी भुकतान उनके खाते में सुनिश्चित किया गया।
▪️ वित्तीय वर्ष 2019-20 तक 38.09 लाख मानव दिवस सृजित हुए जबकि अभी वतर्मान में पूर्ण वित्तीय 2020-21 में 60.20 लाख मानव दिवस सृजित किये गए जो 157 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 में 78276 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया था जबकि इस वर्ष 2020-21 में 115180 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया जो 147 प्रतिशत है। समयबद्ध मजदूरी भुकतान विगत वर्ष 90 प्रतिशत था, कोरोना महामारी के दौरान इसमे सुधार कर 97 प्रतिशत किया गया है यहाँ सुनिश्चित किया गया समयबद्ध मजदूरी भुकतान हो सकें।
▪️विगत 04 वर्षों में वर्ष 2017-18 में 32.61 लाख मानव दिवस,वर्ष 2018-19 में 38.62 लाख,वर्ष 2019-20 में 39.84 लाख मानव दिवस सृजित किये गये। जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 60.20 लाख मानव दिवस सृजित किये गए।
▪️ समस्त 9 जनपदों में 827 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के जॉबकार्ड धारी परिवारों की संख्या 3278 अनुसूचित जनजाति के जाबकार्ड धारी परिवारों की संख्या 3488 एवम अन्य के जॉबकार्ड धारी परिवारों की संख्या 123271 ज़िलें में कुल जॉबकार्ड धारी परिवारों की संख्या 194037 । जिसमे सृजित मानव दिवस अनुसूचित जाति 1085204,अनुसूचित जनजाति 1029600 ,अन्य 3910519 ज़िलें में कुल 6024783 मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका हैं।
▪️कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा अंतर्गत 827 ग्राम पंचायतों में 20000 नवीन कार्य प्रारंभ कराये गये, जबकि 17857 कार्यो को पूर्ण कराया गया हैं।
▪️वर्तमान में 18683 कार्य प्रगतिरत है।अब तक योजनांतर्गत 147.59 लाख व्यय पर 88.86 लाख मजदूरी व 58.86 लाख कुशल श्रमिक एवम सामग्री पर व्यय किया गया हैं।कराए जा रहे कार्यों में41 प्रतिशत व्यय जलसंरक्षण एवम संवर्धन के कार्य एवम 50 प्रतिशत व्यय कृषि आधारित कार्यों में किया गया हैं।
मनरेगा योजना में निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से, अच्छे कार्यो वालों अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया,मनरेगा योजना से जल संरक्षण एवम संवर्धन, कृषि आधारित कार्य को को महत्व देते हुए कार्य पुर्णता पर जोर दिया गया हैं जिस कारण रीवा ज़िलें में विगत वर्षों की आपेक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा एवम 100% लक्ष्य पूर्ति रही।
श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन ज़िला पंचायत रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर