*रीवा पुलिस ने 129 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप (जिसकी कीमत 18 लाख 57 हजार 600Rs) के साथ 3 आरोपी को किया गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Thu, Apr 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*रीवा पुलिस ने 129 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप (जिसकी कीमत 18 लाख 57 हजार 600Rs) के साथ 3 आरोपी को किया गिरफ्तार*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक एस.एन. प्रसाद एस.डी.ओ.पी. सिरमौर, पी एस . परस्ते महोदय के मार्ग दर्शन में नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु बडी कार्यवाही की गयी

*घटना का संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 07/04/21 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली की दीपक सिंह अपने घर इटोरा में काफी मात्रा में अवैध नशीली कप सिरप रखे हुए हैं इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तीन अलग-अलग टीम गठित की गई जिसमें एक टीम में का नेतृत्व एसडीओपी सिरमौर श्री पी एस परस्ते एवं उनके स्टाफ रामनरेश तिवारी, संग्राम सिंह, आरक्षक अनुराग, आरक्षक देवकी, आरक्षक वरुण, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह ,चालक सुरेश आरक्षक,वेद प्रकाश वहीं दूसरी टीम के नेतृत्व थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल अपने पुलिस स्टाफ के साथ तथा तीसरी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान मृगेंद्र सिंह एवं उनके स्टाफ आरक्षक रामनिवास कर रहे थे पूर्व की ओर से पी एल परस्ते की टीम पश्चिम की तरफ से अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की टीम तथा उत्तर की तरफ से थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान की टीम धीरे-धीरे दीपक सिंह के मकान तक पहुंचे मकान का दरवाजा बंद था जिसे खटखटा गया परंतु दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मकान की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कोरेक्स का जखीरा मिला जहां पर दीपक सिंह, सागर मुसलमान एवं सुनील द्विवेदी मौजूद थे जिनके कब्जे में 12935 कफ सिरप कीमती अट्ठारह ₹50000 मिली जो आरोपियों दीपक सिंह पिता बीरेश प्रताप सिंह नि. तिलक नगर 2- सागर खान पिता सालेन्द्र खान नि. बैकुठपुर 3- सुनील द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी नि . बोदाबाग के कब्जे से 129 पेटी आनरेक्स कफ सिरप (15480 सी.सी .) कीमती 1857600 (अठारह लाख सन्तावन हजार छ : सौ रू ) घर में रखा पाया गया जिसे तत्काल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना विश्वविद्यालय में अपराध क्रमांक 85/21 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गईउक्त तीनो आरोपियों को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी :-*
01- दीपक सिंह पिता बीरेश प्रताप सिंह नि . तिलक नगर रीवा
02- सागर खान पिता सालेन्द्र खान नि . बैकुठपुर रीवा
03- सुनील द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी नि . बोदाबाग रीवा
*बरामद सम्पत्ति :-* 129 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप( जिसकी कीमत 18 लाख 57 हजार 600 Rs)
*भूमिका:-* थाना प्रभारी एस.पी.सिंह बिसेन, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि.संग्राम सिंह, उनि रामनरेश तिवारी, प्र.आर. नंदलाल, रामशरण वर्मा कार्यवाहक प्र.आर. प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, आर. लेखराज सिंह, आर. वरूण मिश्रा, आर. वेदप्रकाश, आर.रवि तिवारी, आर. बृष्णुदत्त पाण्डेय, आर. रविशंकर कोल, आर. प्रेमशंकर, आर. अनुपम सिंह, आर. कमलराज सिंह आर. अनुराग चौरसिया, आर. देवकीनंदन कार्यवाहक प्र आर. चालक सुरेश म.आर. दिव्या सिंह ,म.आर. ज्योति तिवा , म.आर. साधना शुक्ला

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर