*खलिहान मे लगी आग लाखो रुपये की फसल जलकर हुई खाक*

By mnnews24x7.com Fri, Apr 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*खलिहान मे लगी आग लाखो रुपये की फसल जलकर हुई खाक*
*-----------------------*
म.प्र.के रीवा जिले के गुढ़ तहसील के ग्राम जरहा मे बीती रात 12 बजे आसपास एक ही खलिहान मे रखी चार किसानों की राजकुमार सिंह पिता ददन सिंह,मंगलेश्वर सिंह पित ददन सिंह,विनोद सिंह पिता ददन सिंह,निर्मला सिंह पत्नी रामानुज सिंह के खलिहान मे रखी गेहूं की फसल मे अचानक आग लग जाने से लाखो रुपये की फसल जलकर खाक हो गयी हैं फसल के साथ साथ फलदार तीन पौधे एक पेड़ आम दो पेड़ कटहल मे भी आग लग जाने के कारण जलकर नष्ट हो गये हैं अभी आग लगने का कारण अज्ञात है।
✍🏿 *चोटीवाला*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर