*शराब कारोबारी का कारनामा।कलेक्टर के आदेशों की उड़ा दी धज्जियां

By mnnews24x7.com Sat, Apr 10th 2021 मिसिरगवां समाचार     



*शराब कारोबारी का कारनामा।कलेक्टर के आदेशों की उड़ा दी धज्जियां।जिला आबकारी अधिकारी का वरदान।लाकडाउन के बावजूद भी जगह जगह शराब दुकान में बिक रही शराब।*

_क्या यही है प्रशासन की गाइडलाइन_

```मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगाया गया और लॉक डाउन की गाइड लाइन थी आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल बैंकिंग एटीएम दूध फल सब्जी आदि खुले रहेंगे परंतु शायद शराब भी आवश्यक वस्तुओं में हो खुलेआम शासन प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्या यही है लॉकडाउन आखिर देखना यह होगा इसमें प्रशासन की क्या मंशा है शराब दुकान खोलना शासन की गाइड लाइन में है या शराब कारोबारियों को शासन प्रशासन द्वारा पूरी छूट व्यापार करने की दी गई है```

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर