*भ्रष्टाचारियो के लिए बरदान सावित हो रहे है रायपुर कर्चुलियान जनपद सीईओ - पँडित बालकृष्ण द्विवेदी*

By mnnews24x7.com Mon, Apr 12th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*भ्रष्टाचारियो के लिए बरदान सावित हो रहे है रायपुर कर्चुलियान जनपद सीईओ - पँडित बालकृष्ण द्विवेदी*

रायपुर कर्चुलियान || जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ जनपद सीईओ प्रदीप दुबे भ्रष्टाचारियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं या यूं कहें भ्रष्टाचारियों के संरक्षण दाता और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है रायपुर जनपद क्षेत्र के चर्चित मामले मनरेगा में फर्जी तरीके से मस्टररोल में भरकर पैसा आहरण करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सी प्रकार की कार्यवाही ना होना कई सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं?,जांच हुई रोजगार सहायक मामले में दोषी पाया गया, ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें तो होती हैं लेकिन मामले को कहीं ना कहीं ले देकर दबा दिया जाता है, मामला दबाने के लिए दोषी पाए जाने पर प्रमोशन कर जनपद पंचायत में पदस्थ किया गया,फिर 6 महीने बीतने के बाद पुनः पड़रा पंचायत में पदस्थ कर दिया गया,जनपद अधिकारी भ्रष्टाचारियो को खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं, ग्रामीणों ने रोजगार सहायक की पदस्थापना का बिरोध किया गया है, और हटाये जाने की मांग की है मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अरबिंद तिवारी ( सामाजिक कार्यकर्ता),दीपक शुक्ला,मोहित द्विवेदी,घनश्याम तिवारी,कृष्णकांत अग्निहोत्री लल्ला,अवनीश पांडेय अंशुल, अभिषेक पांडेय मोनू, जितेंद्र तिवारी, रामलखन अग्निहोत्री,पंकज शर्मा पड़रा और अन्य ग्रामीण जनो ने रोजगार सहायक को हटाए जाने की मांग की है ||

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर