*टीकाकरण एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक साथ 6 सचिव,PCO उपयंत्री एवम 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला ने की कार्यवाही*।
*टीकाकरण एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक साथ 6 सचिव,PCO उपयंत्री एवम 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला ने की कार्यवाही*।
सचिव ग्राम पंचायत #दुबी,सेमरिया कुंजबिहारी निलंबित एवम ग्राम पंचायत चुआ,अमिलकी,दादर,बराती के #वित्तीय संव्यवहार(अधिकार) एवम पंचायत समन्यव अधिकारी ,उपयंत्री के वेतन आहरण में रोक क्रमशः जनपद पंचायत रीवा एवम मउगंज।
श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा ग्राम पंचायतों को समय समय पर सौपें गए कार्यों में आपेक्षित प्रगति नही होने पर,कार्य मे लापरवाही बरतने पर एवम स्वच्छाचारिता पर क्रमशः मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा एवम मउगंज के प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर म. प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के प्रतिकूल पाए जाने पर श्री चंद्रमणि यादव सचिव दुबी जनपद पंचायत रीवा,श्रीमती कविता पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत सेमरिया कुंजबिहारी जनपद पंचायत मउगंज को सामुदायिक/हितग्राहीमूलक कार्यो में न्यून प्रगति एवम शासन द्वारा कोविड 19 महामारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण में न्यून प्रगति होने पर बारंबार निर्देश के बाद में कार्य मे रुचि नही लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
श्री आशीष चतुर्वेदी सचिव ग्राम पंचायत चुआ, श्री रामकलेश विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत अमिलकी
श्री दिलीप गर्ग सचिव ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत रीवा एवम श्री हीरालाल जायसवाल सचिव ग्राम पंचायत बराती जनपद पंचायत मउगंज प्रचलित कार्यो में अपेक्षित कम प्रगति पर एवम शासन द्वारा कोविड 19 महामारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण में न्यून प्रगति पर संबंधित का तत्काल प्रभाव से वित्तीय अधिकार समाप्त किया गया।
श्री रामलोलर द्विवेदी PCO जनपद पंचायत मउगंज एवम श्रीमती स्मिता तिवारी उपयंत्री जनपद पंचायत रीवा द्वारा कोविड 19 महामारी रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान अत्यंत न्यून प्रगति होने,ग्राम पंचायत भृमण के दौरान अनुपस्थित रहनें एवम स्वच्छाचारिता बरतने के कारण ग्राम पंचायत के कार्य अवरुद्ध होने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज एवम रीवा के प्रस्ताव के आधार पर वेतन आहरण में रोक लगाते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
टीकाकरण में आपेक्षित प्रगति नही होने पर एवम सहयोग नही करें पर 48 जनपद पंचायत सिरमौर के आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकी एवम आशा कार्यकर्ता के वेतन आहरण में रोक लगने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बालविकास एवम कि CMHO रीवा को निर्देशित किया गया।
श्री वानखड़े जी द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है स्पष्ट संकेत दिए प्रचलित कार्यों में आपेक्षित प्रगति नही होने पर ,स्वच्छाचारिता एवम शासन के महत्वपूर्ण कोविड 19 महामारी रोकथाम टीकाकरण में सहयोग नही करनें, टीकाकरण कार्य मे लापरवाही बरतने एवम आपेक्षित प्रगति नही होने पर कठोर कार्यवाही जारी रहेंगी।
Similar Post You May Like
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स
-
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब
-
घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी
misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्