*टीकाकरण एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक साथ 6 सचिव,PCO उपयंत्री एवम 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला ने की कार्यवाही*।

By mnnews24x7.com Tue, Apr 13th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*टीकाकरण एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक साथ 6 सचिव,PCO उपयंत्री एवम 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला ने की कार्यवाही*।
सचिव ग्राम पंचायत #दुबी,सेमरिया कुंजबिहारी निलंबित एवम ग्राम पंचायत चुआ,अमिलकी,दादर,बराती के #वित्तीय संव्यवहार(अधिकार) एवम पंचायत समन्यव अधिकारी ,उपयंत्री के वेतन आहरण में रोक क्रमशः जनपद पंचायत रीवा एवम मउगंज।
श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा ग्राम पंचायतों को समय समय पर सौपें गए कार्यों में आपेक्षित प्रगति नही होने पर,कार्य मे लापरवाही बरतने पर एवम स्वच्छाचारिता पर क्रमशः मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा एवम मउगंज के प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर म. प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के प्रतिकूल पाए जाने पर श्री चंद्रमणि यादव सचिव दुबी जनपद पंचायत रीवा,श्रीमती कविता पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत सेमरिया कुंजबिहारी जनपद पंचायत मउगंज को सामुदायिक/हितग्राहीमूलक कार्यो में न्यून प्रगति एवम शासन द्वारा कोविड 19 महामारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण में न्यून प्रगति होने पर बारंबार निर्देश के बाद में कार्य मे रुचि नही लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
श्री आशीष चतुर्वेदी सचिव ग्राम पंचायत चुआ, श्री रामकलेश विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत अमिलकी
श्री दिलीप गर्ग सचिव ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत रीवा एवम श्री हीरालाल जायसवाल सचिव ग्राम पंचायत बराती जनपद पंचायत मउगंज प्रचलित कार्यो में अपेक्षित कम प्रगति पर एवम शासन द्वारा कोविड 19 महामारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण में न्यून प्रगति पर संबंधित का तत्काल प्रभाव से वित्तीय अधिकार समाप्त किया गया।
श्री रामलोलर द्विवेदी PCO जनपद पंचायत मउगंज एवम श्रीमती स्मिता तिवारी उपयंत्री जनपद पंचायत रीवा द्वारा कोविड 19 महामारी रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान अत्यंत न्यून प्रगति होने,ग्राम पंचायत भृमण के दौरान अनुपस्थित रहनें एवम स्वच्छाचारिता बरतने के कारण ग्राम पंचायत के कार्य अवरुद्ध होने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज एवम रीवा के प्रस्ताव के आधार पर वेतन आहरण में रोक लगाते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
टीकाकरण में आपेक्षित प्रगति नही होने पर एवम सहयोग नही करें पर 48 जनपद पंचायत सिरमौर के आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकी एवम आशा कार्यकर्ता के वेतन आहरण में रोक लगने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बालविकास एवम कि CMHO रीवा को निर्देशित किया गया।
श्री वानखड़े जी द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है स्पष्ट संकेत दिए प्रचलित कार्यों में आपेक्षित प्रगति नही होने पर ,स्वच्छाचारिता एवम शासन के महत्वपूर्ण कोविड 19 महामारी रोकथाम टीकाकरण में सहयोग नही करनें, टीकाकरण कार्य मे लापरवाही बरतने एवम आपेक्षित प्रगति नही होने पर कठोर कार्यवाही जारी रहेंगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर