ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश को विस्तार करते हुऐ आज ओबीसी एससी एसटी के लिऐ लगातार कई वर्षों से हक अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे युवा

By mnnews24x7.com Tue, Apr 13th 2021 मिसिरगवां समाचार     


रीवा
ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश को विस्तार करते हुऐ आज ओबीसी एससी एसटी के लिऐ लगातार कई वर्षों से हक अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत समाज के लिए तन मन धन से लगे रहने वाले ईमानदार युवा शिक्षित गवर्नर अवार्ड से सम्मानित यूनिक पैरामेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक मृगेंद्र कुमार पटेल को ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश कोर कमेटी एवम् सम्भाग प्रभारी रीवा और जबलपुर नियुक्त किया गया । उनके चाहने वालों का लगातार बधाई दे रहे।
ओबीसी महासभा भारत के राष्ट्रीय कोर कमेटी ओबीसी विजय कुमार, एड धर्मेंद्र कुशवाहा, डाक्टर पुष्पराज सिंह मेथौरी, ड्रॉक्टर सूरज खोदरे, महेंद्र सिंह, वैभव सिंह एवम प्रदेश के कोर कमेटी सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दिए रीवा एवम जबलपुर संभाग से पप्पू कनौजिया, बी एल सेन, धर्मेंद्र पटेल, कमलेश साहू, दिलीप सेन, मनीष पटेल शैलेंद्र पटेल, अभिषेक पटेल अनीश पटेल बंशी साहू, दिनेश डायमंड, राजू सिंह शेखर भारतीय, संदीप बिरला, नरेंद्र पटेल, मनोज सिद्धार्थ, सहित सैकड़ों लोंगो ने बधाई दिए ।
रीवा एवम जबलपुर संभाग प्रभारी पटेल जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ संगठन को मजबूत करने के लिए प्रण लिऐ ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर