*रीवा : खास खबर जो आप जानना चाहते है*दो वक्त की रोटी के लिये दिन भर मेहनत करते हो उनके लिए है कोरोना देखिए इस चित्र में

By mnnews24x7.com Thu, Apr 15th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*कोरोना कर्फ्यू ...कोरोना कर्फ्यू ...कोरोना कर्फ्यू..*

*रीवा : खास खबर जो आप जानना चाहते है*
रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू लग चुका है, घरों से बाहर ना निकले, क्योंकि आप ना तो सांसद, ना ही विधायक है, आप तो भाजपा के पदाधिकारी भी नही है,
इसलिए सलाह दी गई है कि घर के अन्दर रहे, क्योंकि आप लोग वे आम लोग हो जो दो वक्त की रोटी के लिये दिन भर मेहनत करते हो, घर के अंदर रहने की सलाह ऐसे लोगों ने दी है जो हर महीने लाखों रुपए की सैलरी उठा रहे हैं, घरों में साल भर के लिए खाद्यान्न रखा हुआ है, लागू उन पर हो रहा जिनके घर में दूसरें दिन का खाना नही है, ये वो लोग हैं जो खुद तो समारोह में जाते हैं और दूसरे को न जाने की सलाह देते हैं,
खुद भीड़ इकट्ठा करते हैं दूसरों को सलाह देते हैं कि भीड मत एकत्रित करो, कोरोना फैलेगा, ये बड़ा बड़ा खुद मास्क नहीं पहनते हैं और दूसरों को कहते हैं मुस्का लगाइए,
ये वही लोग हैं जो बीमार होते ही दिल्ली के एम्स और अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, लेकिन रीवा के संजय गांधी अस्पताल और जिला चिकित्सालय में उपचार नहीं कराते हैं, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं यह डॉक्टर.....
14 अप्रैल को सुबह 11 बजे रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में यही लोग एकत्रित होते हैं, और लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) का प्रस्ताव रखते हैं, और कुछ देर बाद खुद ही भीड़ एकत्रित कर लेते हैं, क्योंकि इनका मानना है कि यह बीमारी जो मेहनत कर दो वक्त की रोटी कमाता है उसके जरिए होती है, वही बीमारी फैलाते हैं, वाह रे राजनीति व नेता तुम्हारी जय होवे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर