30 #आँक्सीजन_कॉन्सेन्टटर मशीन रीवा आई, 60 नए ऑक्सीजन #बेड तैयार

By mnnews24x7.com Tue, Apr 20th 2021 मिसिरगवां समाचार     

30 #आँक्सीजन_कॉन्सेन्टटर मशीन रीवा आई, 60 नए ऑक्सीजन #बेड तैयार
कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से पूरे देश प्रभावित ,जिस कारण लगातार देश मे ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही, ऑक्सीजन उक्त सिलेंडर की सहज उपलब्धता नही हो पा रही,कोविड के मरीजों को सहज आक्सीजन उपलब्धता हेतु एवम रीवा ज़िलें में आँक्सीजन उक्त बेडों की संख्या में बृद्धि हेतु माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ला जी पूर्व मंत्री MP सरकार एवम विधायक रीवा द्वारा प्रदप्त राशि से आक्सीजन कॉन्सेन्टटर मशीन क्रय हेतु बनी समिति के अनुमोदन उपरांत डॉ इलैया राजा टी (IAS) कलेक्टर रीवा द्वारा उक्त की जिम्मेदारी श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा को दी गई जिसमें प्रदप्त राशि मिलने के 3 दिवस में, तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त मशीनों की व्यवस्था की गई,जिसमें तत्कालीन समय में 30 मशीन रीवा पहुँच चुकी हैं एवम इनसे 60 अतिरिक्त बेड को ऑक्सीजन प्रदान किया जा सकेगा। ये मशीन स्वयं ऑक्सीजन बनायेगें जिससे ऑक्सीजन की कमी नही होगी । इस मशीन को ऑक्सिजन सिलेंडर की ज़रूरत नहीं है। माननीय विधायक सेमरिया एवम गूढ़ से से प्रदप्त राशि से भी शीध्र की ओर मशीन मंगाई जा रही है। क्षेत्र के सभी माननीय विधायकों के प्रयास से अगले 3 दिनों में 150 ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता बढ़ाने का प्रयास जारी हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर