ऑक्सीजन एवं कृषि के उपकरण जीएसटी मुक्त करे सरकार - पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Wed, Apr 21st 2021 मिसिरगवां समाचार     

ऑक्सीजन एवं कृषि के उपकरण जीएसटी मुक्त करे सरकार - पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि करोना महामारी में जिस तरह प्रदेश और देश के अन्य राज्यों के हालात हैं ऐसे में भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार मरीजों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन जीएसटी मुक्त कर देना चाहिए ऑक्सीजन की किल्लत ने समय पूर्व ही सैकड़ों जाने 24 घंटे के अंदर ले ली है और इस तरह ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होना प्रदेश सरकार की नाकामी अभी एक तो ऑक्सीजन की कमी और ऊपर से जीएसटी 18% वसूलना राष्ट्र हित में नहीं है एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा, दूसरी तरफ कृषि कानून लाकर किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है जिसके विरोध में 4 महीने से ज्यादा किसान आंदोलन पर है रासायनिक खादों का दाम बढ़ना अच्छे संकेत नहीं है आय दोगुनी करनी थी किसानों की, पर देश की सरकार ने रासायनिक खादों का दाम दोगुना कर दिया है इसी प्रकार किसानों के उपकरणों पर 28% जीएसटी लेना किसानों के साथ छलावा है आज तक की सरकारें कृषि उपकरणों को टैक्स फ्री रखती थी लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की मिलीभगत ने किसानों के कमर तोड़ने का पूरा प्लान बना रखा है एक तो करोना महामारी से परेशान प्रदेश और देश की जनता एवं किसान भाई दूसरा उपकरणों पर जीएसटी वसूलना अन्नदाता ओं के साथ छलावा होगा
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा है की ऑक्सीजन को जीएसटी मुक्त व कृषि उपकरणों को तत्काल जीएसटी मुक्त करना अन्नदाता और आम जनता के साथ न्याय उचित होगा यदि उपरोक्त कदम शीघ्र नहीं उठाए गए तो रोड पर संघर्ष होगा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर