सांसद विधायक बड़े दानवीर है तो निजी पूंजी दान करें.. शिव सिंह = देशभक्त बीजेपी कोरोना हॉस्पिटल के लिए दान करें पार्टी कार्यालय

By mnnews24x7.com Wed, Apr 21st 2021 मिसिरगवां समाचार     

सांसद विधायक बड़े दानवीर है तो निजी पूंजी दान करें.. शिव सिंह
======================
देशभक्त बीजेपी कोरोना हॉस्पिटल के लिए दान करें पार्टी कार्यालय
=======================
रीवा 21 अप्रैल 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने कहा कि विगत कई दिनों से अधिकतर सत्ता सरकार के सांसद विधायकों के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु सांसद एवं विधायक निधि के दान की खबरें आ रही है जिसको लेकर किसान नेता ने कहा कि सत्ता सरकार सहित अन्य सांसद विधायक यदि बड़े दानवीर हैं तो वह अपनी निजी पूंजी से दान करें सांसद विधायक निधि जनता की निधि है इसे दान का नाम न दें यह क्षेत्र के विकास शिक्षा रोटी रोजगार स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के लिए सार्वजनिक रूप से आवंटित होती है

देशभक्त बीजेपी कोरोना हॉस्पिटल के लिए दान करें पार्टी कार्यालय
=======================
किसान नेता शिव सिंह ने भारत की देशभक्त पार्टी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विगत वर्ष कोरोना महामारी से निपटने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए नवीन पीएम केयर्स फंड में विश्व बैंक समाजसेवियों एवं अन्य माध्यमों से अरबों खरबों की अथाह धनराशि एकत्रित हुई थी लेकिन बीजेपी हुकूमत ने कोरोना महामारी से लड़ने आगामी सार्थक रणनीति तैयार नहीं किया जिसका खामियाजा है कि आज पर्याप्त कोरोना वैक्सीन ऑक्सीजन वेंटिलेटर अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है यहां तक की डब्ल्यूएचओ के आगाह करने के बाद भी सरकार कोरोना के हॉस्पिटल नहीं बनवा सकी सरकार देश बेचने मूर्ति मंदिर बनाने सरकार गिराने बनाने किसान मजदूरों के खिलाफ कानून बनाने चुनावी रैली धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी रही श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील करते कहा कि यदि वाकई देश भक्त हैं तो देश में बने लगभग 500 बीजेपी पार्टी कार्यालयों को कोरोना हॉस्पिटल के लिए दान करें तभी देश मानेगा कि आप सच्चे देशभक्त एवं दानदाता हैं नहीं तो शर्म आनी चाहिए प्यास लगने पर कुआं खोदने की बात करते हैं
भवदीय
शिव सिंह संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर