.रीवा जिले मे गेहूं खरीदी में प्रति हेक्टेयर 25 क्विं. से बढ़ाकर 38 क्वि करने पर किसानों की तरफ से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को बधाई

By mnnews24x7.com Wed, Apr 21st 2021 मिसिरगवां समाचार     

रीवा जिले मे गेहूं खरीदी में प्रति हेक्टेयर 25 क्विं. से बढ़ाकर 38 क्वि. करने पर किसानों की तरफ से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को बधाई
रीवा जिले के किसान नेता कुंवर सिंह ने बताया कि रीवा जिले के किसानों के साथ हो रहे छलावे के विरोध में रीवा जिले के किसानों ने आवाज उठाई व मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सिहावल से विधायक कमलेश्वर पटेल के हस्तक्षेप के बाद व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही कर रीवा जिले में खरीफ की फसल गेहूं की खरीदी में प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल जो निर्धारित की गई थी उसको बढ़ाकर 40 क्विंटल करने का आग्रह किया गया था कमलेश्वर पटेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वा रीवा जिले के अधिकारियों की चापलूसी को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बात की थी जिसका नतीजा यह निकला की रीवा जिले में गेहूं की खरीदी प्रति हेक्टेयर 38 क्विंटल कर दी गई है जिस पर रीवा जिले के किसानों ने कमलेश्वर पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा समय-समय पर किसानों के हित में लड़ाई लड़ने व किसान हित में कदम उठाने का आग्रह भी किया है कुंवर सिंह ने यह भी कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जल सत्याग्रह कर भी ज्ञापन सौंपा था जिसमें गेहूं खरीदी की मात्रा 40 कुंटल करने का सरकार से अनुरोध किया था जिले के अंदर किसानों की लड़ाई किसानों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा व पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल की मेहनत किसानों के हित में रंग लाई है रीवा जिले के किसान कुंवर सिंह के साथ सेमरिया से लल्लू शर्मा अशोक सिंह जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह तेजभान सिंह राजेंद्र सिंह बरा इंद्र बहादुर सिंह राम कलेश रावत सुखी लाल कोल कल्लू कोल केमला कोल हेमराज वधरा राजेश साकेत कौशल पटेल डॉ हरीश पटेल मुन्ना सिंह बघेल गणेश सिंह कमल सिंह इंद्राज सिंह देवेंद्र सिंह दलबीर सिंह गजेंद्र रजक कृष्ण कुमार पाठक सिरमौर से विपिन सिंह ज्ञानेंद्र गौतम जवा से अनिल सिंह पुष्पेंद्र सिंह विनय सोनकर मऊगंज से पुष्पराज सिंह सिकरवार उमाशंकर कुशवाहा देवतालाब से रामस्वरूप विश्वकर्मा उदय सिंह पटेल विजय तिवारी बाबा गुढ से राजेश सिंह बघेल राजेश सेन मनगवां से अजय पांडे किसान अश्वनी मिश्रा मुन्ना खैरा संत कुमार पटेल दिनेश पटेल गुढ से किसान शैलेंद्र विपिन सिंह बघेल अनुज सोधिया संजय तिवारी संजू सहित किसानों ने श्री कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री व संयुक्त किसान मोर्चा को धन्यवाद ज्ञापित किया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर