बसों के बढ़े किराए तत्काल वापस ले सरकार - पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Thu, Apr 22nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

बसों के बढ़े किराए तत्काल वापस ले सरकार - पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पूरा देश करोना महामारी की मार झेल रहा है आमजन का महंगाई से जीना दूभर हो गया हैऐसे वक्त पर मध्य प्रदेश की सरकार ने बसों का किराया 10% से 75% तक बढ़ा दिया है जो न्याय संगत नहीं है तथा जनता के साथ आपदा में भी अवसर बनाकर लूट का उदाहरण है एक तरफ प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार जाने जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार जनता को लूट का जरिया बना दिया है एक तो डीजल पेट्रोल की महंगाई पड़ोसी राज्यों से ₹10 महंगा डीजल पेट्रोल मध्य प्रदेश की सरकार भारी भरकम टैक्स लगा कर वसूल रही है इसी प्रकार रसोई गैस में भारी लूट मची हुई है लेकिन आज जो बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है वाह जनता से खुली लूट है एकाएक 10% से 75% तक किराया वसूली का फरमान तुगलकी फरमान महसूस हो रहा है भाजपा जब से सरकार में आई है तब से जनता को सिर्फ और सिर्फ लूट रही है और आपदा को अवसर का ढाल बनाकर मनमाफिक पूजी पतियों को लाभ दे रही है एक तरफ किसानों को काले कानून लाकर रोड पर खड़ा कर दिया दूसरी तरफ महागाई से आदमी का जीना मुश्किल हो गया है तीसरी तरफ नित्य नए बढ़ोतरीयों के फैसले आम जीवन को जीना मुश्किल कर देंगे कमलेश्वर पटेल ने मांग की है बढे हुए किरायों को शिवराज सरकार तत्काल वापस अन्यथा जनता अब इस लुटेरी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी किराया बढ़ोतरी पर तंज कसते हुए कमलेश्वर पटेल ने यह भी कहा कि लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार को विधायक खरीद कर गिराने वाली भाजपा सरकार क्या विधायक खरीदी की वसूली आम जनता से करेगी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर