पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु की जा रही चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया

By mnnews24x7.com Thu, Apr 22nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु की जा रही चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया

रीवा 22 अप्रैल 2021. प्रदेश के पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री तथा कोरोना नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, नईगढ़ी, हनुमना, मऊगंज तथा गुढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए संसाधनों व व्यवस्थाओं के विषय में चिकित्साकों से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर 10-10 आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था करायी जाय ताकि कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु रीवा में भर्ती होने वाले मरीजों के कारण ज्यादा दबाव न पड़े। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए कोविड सेंटर शुरू कराते हुए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएें भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये जाने वाले कोविड उपचार केन्द्र को अन्य रोगियों के उपचार स्थल से अलग रखा जाय तथा कोविड सेंटर के साथ ही प्रसाधन की व्यवस्था भी हो तथा इनका इलाज करने वाले चिकित्सक व स्टाफ कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देशों का अनिवार्यत: पालन करें।
श्री पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय स्टाफ की कमी को पूरा कराते हुए संसाधनों की सभी व्यवस्थाएें की जा रही हैं। मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यकता अनुसार आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीने भी लगायी जायेंगी। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करने की अपील की। श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवी संस्थाएें तथा आमजनता मिलकर प्रयास करें। कोई भी व्यक्ति बिना उचित कारण के घर से बाहर न निकले।
भ्रमण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने गंगेव में कोविड केयर सेंटर हेतु बनाये जाने वाले भवन में जगह की कमी को देखते हुए अन्यत्र स्थल का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने नईगढ़ी में कस्तूरबा छात्रावास का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि कोविड केयर सेंटर में सभी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य सतत रूप से चलता रहे तथा डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह सहित संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर