*वैवाहिक कार्यक्रमों में रोंक और सीमा राज्य यूपी में चुनाव ये कैसा न्याय कलेक्टर साहब?- कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू*

By mnnews24x7.com Fri, Apr 23rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

*वैवाहिक कार्यक्रमों में रोंक और सीमा राज्य यूपी में चुनाव ये कैसा न्याय कलेक्टर साहब?- कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू*

*सत्ता दल के नेताओं के खुशामदी करने नही जनता को विश्वास में ले निर्णय--*

रीवा 23 अप्रैल/ रीवा सम्भाग से जड़े सीमावर्ती राज्य यूपी में पंचायत चुनाव और जिले में कोरोना का भयावा दिखा लाकडाउन व वैवाहिक कार्यक्रमो में पूर्ण रूप से रोंक लगाए जाने की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू ने कहा कलेक्टर साहब सत्ता दल के इसारे में जिले की जनता की भावनाओ व जिले के भौंगोलिक स्थिति को नजर अंदाज कर एक के बाद एक तुगलकी आदेश जारी किए जबकि उन्हें जनता के लिए गाइडलाइंन जारी करने के पूर्व यह ध्यान रखना था कि रीवा, सतना व सिंगरौली जिला यूपी राज्य से जुड़ा हुआ है जहाँ भाजपा की योगी सरकार ने लाकडाऊन नही किया बल्कि पंचायत के चुनाव करा रहे हैं क्या वहाँ कोरोना का कहर नही? उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश व जिले के सत्तादल के नेताओं सहित जिला कलेक्टर यदि यह मानते हैं कि कोरोना रीवा में ही नही विश्व ब्यापी है तो कोविड समस्या बैठक में जिले के मुखिया को हर पहलू पर गम्भीर चिंतन कर जिले व सम्भाग के हित को ध्यान में रखकर निर्णय लेना था न कि अपनी नाकामी को छुपाने व सत्ता दल के नेताओं के खुशामदी के लिए जनता को प्रताड़ित करने तुगलकी आदेश जारी करना था। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने आगे कहा कि रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र व मऊगंज विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग भौंगोलिक व सामाजिक दृष्टि से यूपी के इलाहाबाद व मिर्जापुर से जुड़ा है, इसी तरह सतना चित्रकूट व बाँदा से तथा सिंगरौली जिला भी यूपी से जुड़ा है जिससे लोगो का आना-जाना रिस्तेदारी व व्यवसायिक रूप से खूब रहता है। इस दिशा में लाकडाऊन की घोंषणा करने के पूर्व सीमा लॉक करने की कार्यवाही करना था किंतु ऐसा नही किया गया जिस कारण ही जिले की स्थिति बिगड़ी है न कि रीवा जिले के निवासियों के ब्यवसाय करने व मांगलिक कार्यक्रमो के आयोजन से। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमो के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा तीन आदेश जारी करना जिसमे पहले 20-20 फिर कन्या व बर पक्ष के सिर्फ 10-10 फिर अचानक पूर्ण रोंक लगान शामिल हैं उनके अदूरदर्शी सोच व अक्षम प्रशासनिक क्षमता को दर्शित करता है। उन्होंने आगे कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमो में रोंक लगाने सम्बन्धी आदेश जारी करने के पूर्व कलेक्टर साहब यदि अपने बहन, बेटी, भाई के विवाह में किये जाने वाली तैयारियो व परेशानियों को सोचे होते तो उक्त आदेश में प्रभावित होने वाले कन्या व बार पक्ष के साथ विवाह से जुड़े ब्यवसाइयो जैसे डीजे सिस्टम, बारात घर, हलवाई, बैंड, फोटोग्राफर आदि के पीड़ा व कठिनाइयों को भी जिक्र करते और प्रभावित जनों को आर्थिक समस्या से परेशान न होना पड़े कोई विकल्प जरूर रखते, जो नही किया गया यह जिले के लोगो के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। उक्त आदेश से सभी इस बात से परेशान व हैरान हैं कि क्या रीवा जिले में ही कोरोना का आतंक सर्वाधिक है या जिला प्रशासन कोरोना के नाम पे अपना भय दिखाना चाहता है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री मंगू ने आगे यह भी कहा कि कलेक्टर साहब यदि कोरोना में जनता का सहयोग व साथ चाहते हैं तो तुगलकी आदेश जारी करना बंद कर सत्तादल के ही नेताओं से नही सामाजिक, ब्यापारिक व विपक्ष के लोगो के साथ भी बैठक कर सुझाव ले फिर निर्णय ले तो जनता स्वागत व सहयोग दोनों करेगी बरना गुस्सा फूटा तो 144 धारा फेल हो जाएगी जिसे आप व सरकार रोंक नही पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिले की चिंता कलेक्टर व सत्तादल को हैं तो अविलम्ब यूपी सीमा लॉक कर पूर्व की तरह कोविड सेंटर संचालित करे, जांच केंद्र बढ़ाये और लोगो के जीवन यापन के सम्बंध में भी चिंतन कर सहयोग करे बरना जनता के हित मे कांग्रेस मजबूर होकर एसी हाल में बनाये गए नियम आदेश को तोड़ने को बाध्य होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर