*राज्यमंत्री श्री रामखेलवान पटेल ने किया कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ*

By mnnews24x7.com Sat, Apr 24th 2021 मिसिरगवां समाचार     


*राज्यमंत्री श्री रामखेलवान पटेल ने किया कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ*
सतना 24 अप्रैल 2021/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने आज शनिवार को सतना शहर से लगे सोहावल मोड़ के पास लोटस सिटी में सतना सांसद श्री गणेश सिंह के साथ केशव साधना समिति द्वारा निर्मित कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद श्री सिंह ने शॉपिंग मॉल में निर्माणाधीन लगभग सौ बेड के सुविधा युक्त कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सेंटर में उपस्थित अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर को सभी व्यवस्थाओं के साथ तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। सांसद श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर मे आवश्यकता के अनुसार दवाये, उपकरण, आक्सीजन की उपलब्धता, के लिए आवश्यक कार्रवाई करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र क्रियाशील करने की सलाह दी।
------------------------
*जिला अस्पताल के प्रथम तल पर 30 बेड के वार्ड में लगेंगे कंसन्ट्रेटर*
*कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
सतना 24 अप्रैल 2021/कलेक्टर अजय कटेसरिया ने शनिवार को जिला अस्पताल और जीएनएम में बनाए जा रहे पोस्ट कोविड मरीजों के लिए कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ अमर सिंह भी उपस्थित थे।
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल के प्रथम तल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आधारित वार्ड प्रारंभ करने की तैयारी की गई। जिला अस्पताल में 30 बेड के वार्ड के लिए 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। जिला अस्पताल में जिले से बड़ी संख्या में कोविड निगेटिव मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा पोस्ट कोविड माना जा रहा है। इस वार्ड में ऐसे कोविड निगेटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के स्टोर का भी निरीक्षण किया एवं दवा तथा उपकरणों की उपलब्धता के लिए भविष्य की आवश्यकता का आंकलन करते हुए प्लानिंग भी की। उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की उपचार सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में डाउन ट्रांसफर, डिस्चार्ज को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। कई मरीज ऐसे भी सामने आए, जो भय के कारण स्वस्थ और ठीक होने के बाद भी बेड नहीं छोड़ना चाहते। कलेक्टर ने ऐसे मरीजों की काउंसलिंग कर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएनएम कॉलेज में बन रहे पोस्ट कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जीएनएम के पोस्ट कोविड वार्ड में ह्यूमिडिफायर और फ्लोमीटर की उपलब्धता नहीं होने से वार्ड प्रारंभ होने में कतिपय विलंब हुआ है। यह नवीन वार्ड रविवार तक प्रारंभ कर दिए जाने की संभावना है।
------------------------------------
*कंट्रोल रूम की ड्यूटी नहीं करने पर पर्यवेक्षक को नोटिस*
सतना 24 अप्रैल 2021/उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए गठित कंट्रोल रूम में संलग्न एकीकृत बाल विकास परियोजना चित्रकूट क्रमांक-1 मझगवां की पर्यवेक्षक सुश्री रोशनी चौरसिया को कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की है।
पर्यवेक्षक सुश्री चौरसिया को जनपद पंचायत मझगवां के कोरोना कंट्रोल रूम में 22 अप्रैल से ड्यूटी में संलग्न किया गया था। किंतु पर्यवेक्षक द्वारा शनिवार तक अपनी उपस्थिति नहीं देने पर एसडीएम श्री त्रिपाठी ने पदीय कर्तव्यों के विपरीत आचरण और वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अवहेलना मानते हुए पर्यवेक्षक को अनुपस्थित दो दिवस का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में पर्यवेक्षक को तीन दिवस के भीतर समाधान कारक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
---------------------------
*मैहर एवं मझगवां क्षेत्र के नागरिकों के लिये कोविड-19 संबंधी हेल्पलाईन नंबर*
सतना 24 अप्रैल 2020/नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीव्र संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये मैहर, मझगवां, अमरपाटन एवं रामनगर के क्षेत्र के आम नागरिकों के लिये कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या और जानकारी के लिये कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर सुरेश अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीएलआई रामओंकार सिंह मो.नं. 62611828011 एवं उपयंत्री राहुल सिंह 9873492584, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मोतीलाल सोनी 9617916466 एवं बलेन्द्र पाण्डेय 8770076271, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लाक समन्वयक कृष्णकांत गौतम 9179879751 एवं उपयंत्री प्रीतम सिंह 7999896285 तथा बीपीएम मनोज सिंह 8085439880 की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में नियुक्त किये गये अधिकारी और कर्मचारी प्राप्त सूचना की जानकारी तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मैहर को देंगे तथा मांगी गई सहायता तत्काल उपलब्ध करायेंगे।
इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक पीसीओ शंकर सिंह मो.नं. 7869320032 तथा दोपहर 1ः30 बजे से सायं 7 बजे तक खुशीराम द्विवेदी 9993307170 एवं बीएमओ मझगवां डॉ तरूणकांत त्रिपाठी 9827251456 की ड्यूटी लगाई गई है।
*अमरपाटन और रामनगर में भी जारी हुये हेल्पलाईन नंबर*
उपखंड मजिस्ट्रेट अमरपाटन और रामनगर केके पाण्डेय द्वारा जारी आदेशानुसार अमरपाटन के कंट्रोल रूम में पीसीओ उमेश गौतम मो.नं. 9752138357 एवं पीसीओ बैजनाथ साकेत 9893862419 तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमरपाटन 9589246991 की ड्यूटी लगाई गई है। उपखंड रामनगर के कंट्रोल रूम में पीसीओ स्वामीदीन वर्मा मो.नं. 9424655161 एवं पीसीओ सुदामा प्रसाद रावत 8349191464 तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामनगर 7772897377 की ड्यूटी लगाई गई है।
समाचार क्र.-222/अप्रैल/2021
*आगामी आदेश तक बंद रहेंगे शासकीय एवं अशासकीय छात्रावास*
सतना 24 अप्रैल 2021/स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के कारण आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि के कारण कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) की स्थिति है। समस्त शासकीय एवं अशासकीय छात्रावास तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते है। छात्रावास में निवासरत समस्त विद्यार्थियों को सकुशल घर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड यथास्थिति माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार आयोजित होगी। इसी प्रकार शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रावास के विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा की अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने घर की निकटस्थ शाला में जमा कर सकेंगे। उत्तर पुस्तकाओं के मूल्यांकन के संबंध में पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
------------------------------------
*बैंकों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन संबंधी निर्देश*
सतना 24 अप्रैल 2021/जिला अग्रणी प्रबंधक पीसी वर्मा ने सभी बैंक शाखाओं को कोविड-19 से बचाव के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी बीसीपी के क्रम में संयुक्त निदेशक संस्थागत वित्त द्वारा दिये गये निर्देशों में सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है। इसके अनुसार बैंकिंग घंटे सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसलिए ग्राहक सेवा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रित कार्य (आवश्यक सेवाएं जैसे कैश जमा, निकासी, फंड ट्रांसफर, सरकारी लेनदेन) के साथ होगी और सभी शाखा दोपहर 3 बजे तक बंद होनी चाहिए। यदि कोई शाखा अपरान्ह 3 बजे के बाद खुलती है, तो जिला प्रशासन द्वारा शाखा को दंडित किया जा सकता है। इसलिये निर्धारित समय का पालन सख्ती से किया जाए।
सभी शाखाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। शाखाओं में सख्त तरीके से सामाजिक भेद (सोशल डिस्टेसिंग) का पालन किया जाना चाहिए। अधिकतम 5 ग्राहकों को शाखा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए, जो अंदर स्थान की उपलब्धता के अधीन हों। शाखा में मास्क और सेनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था, ग्राहकों को शाखा परिसर के अंदर मास्क के बिना अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यदि भारी भीड़ है और नियंत्रणीय नहीं है, तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए। यदि संभव हो, तो शाखाएं ग्राहकों को टोकन दे सकती हैं और टोकन संख्या के अनुसार प्रवेश की अनुमति दे सकती हैं। सभी शाखाओं एवं बीसी बिंदुओं (बैंक मित्रो के ग्राहक सेवा केन्द्र) को उपरोक्त प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। जिससे सतना जिले में कोविड 19 के प्रसार से हर संभव बचाव किया जा सके।
-----------------------------------
*आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी*
*क्यू.आर. कोड से भी ले सकेंगे जानकारी*
सतना 24 अप्रैल 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये सभी माकूल व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट www.sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy/ पर प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यू.आर. कोड को स्कैन कर भी प्राप्त की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ‘‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क’’, ‘‘किल-कोरोना-2’’ अभियान की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना उपचार एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिदिन जिलेवार समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर व्यवस्थाएँ बनाने का काम किया जा रहा है। सभी जिलों में आवश्यकतानुसार दवाओं, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ आम नागरिक भी कोरोना नियंत्रण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाये रखें, चेहरे पर मास्क जरूर लगायें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। इन सावधानियों से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
++++++++++++++++++

Similar Post You May Like

  • मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

  • पहुंच मार्ग न होने से  ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा

  • गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई

  • रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव

  • लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या

  • भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    *भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन

  • दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा

  • लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    *लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब

  • चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ

  • बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख

ताज़ा खबर