किसानों के साथ छलावा आज बंगाल तो कल यूपी की बारी है - कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Sun, May 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

किसानों के साथ छलावा आज बंगाल तो कल यूपी की बारी है - कुंवर सिंह
किसान नेता कुवर सिंह ने कहा है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरह से किसानों के साथ धोखा करके तीनों कृषि के काले कानून लाकर किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने व उनकी जमीनों को पूंजी पतियों के हाथ गिरवी रखने का प्लान बनाया है इसको किसान कभी सफल नहीं होने देंगे जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के अंदर 18 सभाएं की और 10 सभाएं कैंसिल करनी पड़ी और लगभग देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री और दो दर्जन अन्य केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल चुनाव में लगे रहे तथा भारतीय जनता पार्टी ने लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च किए हैं इसीलिए कहा जाता है कि देश की रीढ़ की हड्डी की किसान है और मोदी सरकार किसानों के साथ छलावा करके पूजी पतियों को बढ़ावा दे रही है बंगाल के साथ तमिलनाडु जैसे बड़े राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी है कुंवर सिंह ने यह भी कहा के उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के रिजल्ट की आज घोषित हुए जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है इससे सिद्ध हो गया है कि जो किसानों के साथ धोखा करेगा वह सत्ता से हटेगा
कुंवर सिंह ने यह भी कहा है कि यदि कृषि के तीनों काले कानून वापस नहीं हुए तो प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी चाहे जितनी ताकत और पैसा खर्च कर ले अभी बंगाल तो अगले साल उत्तर प्रदेश से सफाया सुनिश्चित है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर