*दमोह व बंगाल में जनता की हुई जीत अहंकार हारा -- गुरुमीत सिंह मंगू

By mnnews24x7.com Sun, May 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*दमोह व बंगाल में जनता की हुई जीत अहंकार हारा -- गुरुमीत सिंह मंगू
*दमोह व बंगाल में जनता की हुई जीत अहंकार हारा -- गुरुमीत सिंह मंगू
*दमोह व बंगाल में जनता की हुई जीत अहंकार हारा -- गुरुमीत सिंह मंगू*

-- कोरोना कॉल दौरान पांच राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में सबसे चर्चित राज्य बंगाल के चुनाव परिणाम से सत्ता के अहंकार की हार हुई है। बंगाल की जीत जनता के प्रति समर्पित व राज्य को जनता के अनुसार चलाने बाली ममता दीदी के विश्वास की जीत है। इस जीत से बंगाल ही नहीं भारत की जनता को आज यह गर्व महसूस हो रहा है की लोकतंत्र में तानाशाह व अहंकार का कोई वजूद नहीं है। इसी तरह मध्य प्रदेश के दमोह में कांग्रेस की जीत शिवराज सिंह के सिस्टम व अहंकारी नीति का परिणाम है। दमोह की जनता ने गद्दार को हराते हुए कमलनाथ जी के जनप्रिय कार्यों पर विश्वास का मत अजय टंडन को दिया है। इस चुनाव परिणाम से हर राजनीतिक दल के नेताओं को यह सबक लेना होगा कि जो जनता का नहीं उसे कुर्सी में रहने का कोई अधिकार नहीं जनता का जनप्रतिनिधि जनता के लिए कार्य करेगा तभी राज्य करेगा ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर