*रविवार के दिन भी रहा पुलिस एवं प्रशासन का कड़ा पहरा*

By mnnews24x7.com Sun, May 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

*रविवार के दिन भी रहा पुलिस एवं प्रशासन का कड़ा पहरा*

मनगवां ---- करोना महामारी को देखते हुए 3 दिन के लगाए गए विशेष अलर्ट को देखते हुए मनगवा नगर में रविवार के दिन भी पुलिस का एवं प्रशासन का कड़ा पहरा देखने को मिला । जहां एसडीएम के पी पांडे, तहसीलदार दीपिका पाव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सोनी, थाना प्रभारी यूबी सिंह, सी यम ओ संतोष पांडे, अपने मातहत के साथ उपस्थित होकर बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी । एवं चालान काटा गया । साथ ही करोना महामारी में को गंभीरता से सभी व्यक्ति लें, एवं जिस परिवार में किसी व्यक्ति की करोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो उनकी दूर से देखभाल कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें ना कि इधर-उधर घूमें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर