यह मानवता की सेवा का समय है - कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Mon, May 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     



यह मानवता की सेवा का समय है - कमलेश्वर पटेल
,,,
ऑक्सीजन और दवाओं के बिना मौत अत्यंत त्रासदीपूर्ण
,,,
कोरोना रोकथाम की व्यवस्थाओं के लिए 15 लाख
---

दवाओं और ऑक्सीजन की कमी से जान जाना अत्यंत त्रासदीपूर्ण है। सीधी एवं सिंगरौली की हालत खराब है। इन जिलों में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। वायरस जाति-धर्म, अमीर-गरीब देखकर हमला नही करता।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह मानवीयता की सेवा का समय है। उन्होंने सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सीधी जिला चिकित्सालय के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,वेंटिलेटर,जीवन रक्षक दवाइयां रेमदेसीविर,फैबि फ्लू टेबलेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की धनराशि देते हुए कहा कि जान के आगे कोई कीमत नही है।
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि
सीधी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की बेहद कमी होने और भर्ती मरीजों की जाने निरंतर जा रही है।रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी हो रही है। शासन-प्रशासन ने तत्काल इस और कदम नहीं उठाया तो स्थिति भयावह बन जाएगी ।

श्री पटेल ने कहा कि इस त्रासदी में अपनों का साथ छूटने से हमारे पास सिर्फ आंसू राह जाएंगे। जो अपना कर्तव्य नही निभा रहे वे खुद को भी माफ नहीं कर पाएंगे। इस
महामारी को रोकने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। हमारी स्वास्थ्य सेवाएं नाकाम सिद्ध हो गई है लेकिन अभी भी समय हमारे हाथ में है। राजनीति को परे रखकर मानवता के सेवक बनकर कार्य करने की आवश्यकता है।
श्री पटेल ने कहा कि कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाएं और प्रबंधन मुख्यमंत्री के देखते-देखते ध्वस्त हो गया। जरूरी दवाओं, इंजेक्शन, ऑक्सीजन , आईसीयू बिस्तरों की कालाबाज़ारी चल रही है। सामान्य जनता बिना इलाज के किसी तरह जिंदा है और जिंदगी हार रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे पूरा ध्यान कोविड संक्रमितो को बचाने में लगाएं। झूठे आंकड़ेबाजी में नही उलझें।
श्री पटेल ने कहा कि रोगी को स्वस्थ करना एवं अच्छी स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था के लिए हम प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है सिंगरौली जिले के देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। पूर्व में सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10-10 लाख रुपए प्रदान की थी।
,,,,,

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर