शिवेश उर्फ राजू द्विवेदी निवासी खैरा थाना रायपुर करचुलियान के ऊपर प्राणघातक हमला

By mnnews24x7.com Fri, Jun 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
शिवेश उर्फ राजू द्विवेदी निवासी खैरा थाना रायपुर करचुलियान के ऊपर प्राणघातक हमला
शिवेश उर्फ राजू द्विवेदी निवासी खैरा थाना रायपुर करचुलियान के ऊपर प्राणघातक हमला
शिवेश उर्फ राजू द्विवेदी निवासी खैरा थाना रायपुर करचुलियान के ऊपर प्राणघातक हमला करीब 2 बजे खझवा पहाड़ी अपने खेत अहरी जा रहे थे उसी समय गोरगाव के निवासी सुरेश तिवारी एवं उनके लड़के संजय, हीरू तिवारी रास्ते में रोक कर पुरानी बातों को लेकर कहासुनी करते हुए माँ बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए लोहे के राड़ तथा लाठी डंडा से मार पीट कर दिया राजू के द्वारा हल्ला गोहार मचाने पर गाँव के कइयों लोग इकट्ठा हो गऐ तब तक आरोपी मार पीट कर भाग निकले।हमले में पीड़ित का हाँथ पैर टूट गया है तथा शरीर के कईयों हिस्से में चोट लगी है।घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया है घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संजय गांधी चिकित्सालय रीवा में रेफर किया गया है जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है।आरोपी थाना रायपुर में पुलिस आरक्षक के रूप में पदस्थ रहा है आरोपी के पुत्र अवैधानिक रूप से शराब एवं गाजा कोरेकस जैसे मादक पदार्थों का अबैध कारोबार में लिप्त हैं।आरोपीयो के ऊपर पुलिस का भी संरक्षण हैं ऐसा फरियादी का कहना है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर