निर्भीक होकर करें मतदान. जिला कलेक्टर रीवा
मिसिरगवा न्यूज़
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी मनगवां सुरेश गुप्ता, तहसीलदार आर.पी.त्रिपाठी,नगर परिषद मनगवां सीएमओ प्रभु शंकर खरे ,टी.आई.मनगवां ओंकार तिवारी, विद्युत मंडल जे.ई. मनगवां हेमंत चौधरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. उपाध्याय, प्राचार्य तीर्थराज यादव, सरस्वती शिशु मंदिर मनगवां प्राचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी, नवीन शिक्षा महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर रजनी दुबे समेत उपस्थित गणमान्य नागरिकों के बीच निर्भीक मतदान की शपथ पहली बार मतदान के लिए उत्सुक नेशनल खिलाड़ी कुमारी खुशी पांडे ने शपथ दिलाई ,साथ ही आवश्यक मतदान करने का संदेश रूपी गुब्बारे भी जिला कलेक्टर ने छोड़े , इस अवसर एन.सी.सी. प्रभारी आर.सी. दास के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने पूरे नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे जिला कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनके साथ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां, साईं बाल विकास पब्लिक स्कूल मनगवां, सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय मनगवां, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मनगवां, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मनगवा ,शिव शिशु विद्यालय मनगवां के छात्र-छात्राएं एवं समस्त आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी सुधा त्रिपाठी,माया सिंह,गीता पांडेय,मनीषा शुक्ला उपस्थित रहीं ,इस अवसर पर पर नगर पंचायत मनगवां ,तहसील कार्यालय मनगवां, विद्युत वितरण केंद्र मनगवा, समस्त शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं थाना मनगवां ,महिला बाल विकास कार्यालय मनगवां समेत कई अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उपस्थित सभी नए एवं युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान संबंधी किसी तरह की शिकायत के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर फोन करके छात्र नवयुवक मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए साथ ही अपना मतदान केंद्र को जानने के लिए जानकारी ले सकते हैं तथा यदि किसी शासकीय जगह पर चुनाव प्रचार संबंधी सामग्री दिखती है तो इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं साथ ही स्मार्ट फोन यूज़ कर रहे स्मार्ट मतदाताओं से जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिटीजन विजिलेंस मोबाइल एप्स डाउनलोड कर किसी भी समस्या के के लिए आप शिकायत कर सकते हैं जिसके लिए पूरे जिले में 24 गाड़ियों के साथ सतत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है आप शिकायत करें जिसका अतिशीघ्र निवारण किया जाएगा इस एप्स पर मतदान को प्रभावित करने के लिए शराब या अन्य चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री बाटी जा रही हो तो इसकी शिकायत कर सकते हैं जिस पर कर्मचारियों ने बनाए रखें ताकि मतदाता निर्भीक खो को बिना किसी दबाव के मतदान कर सके यह हम सब की जिम्मेवारी है इस दौरान नवयुवक एवं पैर तथा आंख से दिव्यांग युवा मतदाता विकास द्विवेदी ने उत्सुकता भाव से कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव के समक्ष पहुंचकर लोगों को आवश्यक रूप से मतदान करने की बात कही जिस पर जिला कलेक्टर ने दिव्यांग विकास द्विवेदी को माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख रूप से लोगों में इंजीनियर रामजी द्विवेदी, कैलाश चंद्र मिश्रा, विनोद सोनी, इंद्रमुनि प्रसाद द्विवेदी, आर.पी. द्विवेदी, लेखापाल नागेश पांडे ,अशोक विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अभिनय नाथ त्रिपाठी ने किया रैली का समापन तहसीलदार मनगवां आर पी त्रिपाठी के नेतृत्व में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत मनगवां सीएमओ प्रभु शंकर खरे ने में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया
Similar Post You May Like
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स