अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है।

By mnnews24x7.com Thu, Dec 29th 2022 मिसिरगवां समाचार     

अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपको आपकी बेटी की शादी तक एक बड़ी राशि दे सकती है। लेकिन इसके लिए आपको हर दिन थोड़ी-थोड़ी बचत करनी होगी। यह LIC पॉलिसी विशेष रूप से केवल बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई है, इसलिए पॉलिसी को एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस एलआईसी पॉलिसी प्लान की खासियत के बारे में

अब एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो परिवारों को उनकी बेटियों के भविष्य के खर्च के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक बेहतरीन वित्तीय कवरेज है। अन्य योजनाओं की तुलना में यह एक अनूठी योजना है जो आपकी बेटी की शादी और शिक्षा के लिए भविष्य के खर्चों के लिए एक बैकअप फंड बना सकती है।


एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) कन्यादान पॉलिसी एक अनूठी योजना है और बीमा क्षेत्र में एकमात्र योजना है। यह इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) में माता-पिता की मृत्यु के मामले में बालिकाओं की वित्तीय सहायता के साथ-साथ बाल आवश्यकताओं को भी देता है
इन दस्तावेजों की आवश्यकता
अगर आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की इस योजना में खाता खोलना चाहते हैं तो आधार कार्ड, आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। साथ ही, आपको एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और प्रीमियम या नकद का चेक के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज गायब है तो आपका एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) खाता नहीं खोला जाएगा

कौन ले सकता है यह पॉलिसी
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी के तहत उम्र सीमा तय की गई है। अगर आपकी बेटी एक साल की है और आपकी न्यूनतम उम्र 30 साल है तो आप पॉलिसी ले सकते हैं। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल की योजना है जबकि आपको 22 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके अलावा यह पॉलिसी अलग-अलग उम्र में प्रीमियम बढ़ाकर इस प्लान का लाभ देती है।

एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी कम और ज्यादा आय वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इनमें निश्चित आय के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। इसमें रोजाना 125 रुपये जमा करने पर 27 लाख रुपये मिलेंगे। इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की सबसे खास बात यह है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम 22 साल के लिए ही देना होगा। पॉलिसी के बीच में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं, पॉलिसी के बचे हुए वर्षों के दौरान बेटी को हर साल बीमित राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल के लिए ली जा सकती है।
22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
121 रुपए रोजाना या करीब 3600 रुपए महीने में।
यदि बीमित व्यक्ति की बीच में मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
पॉलिसी के शेष वर्ष के दौरान बेटी को हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे।
पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे.
यह पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम के लिए भी ली जा सकती है।
LIC Policy Latest Update : मृत्यु लाभ भी
कन्यादान पॉलिसी में एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) डेथ बेनिफिट भी देती है। यदि पॉलिसी लेने के बाद किसी भी कारण से एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) धारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई अन्य प्रीमियम नहीं देना होगा। यदि मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। यदि सामान्य परिस्थितियों में ऐसा होता है तो परिवार के सदस्यों को पांच लाख की राशि मिलती है।

कितना प्रीमियम देना होगा
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आपको हर दिन 121 रुपये की बचत करनी होगी यानी आपको महीने में 3600 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अगर आपने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की पूरी रकम दे दी है तो आपको बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये मिलेंगे ! यह पॉलिसी एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा संचालित की जाती है !

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर