अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है।
अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपको आपकी बेटी की शादी तक एक बड़ी राशि दे सकती है। लेकिन इसके लिए आपको हर दिन थोड़ी-थोड़ी बचत करनी होगी। यह LIC पॉलिसी विशेष रूप से केवल बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई है, इसलिए पॉलिसी को एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस एलआईसी पॉलिसी प्लान की खासियत के बारे में
अब एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो परिवारों को उनकी बेटियों के भविष्य के खर्च के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक बेहतरीन वित्तीय कवरेज है। अन्य योजनाओं की तुलना में यह एक अनूठी योजना है जो आपकी बेटी की शादी और शिक्षा के लिए भविष्य के खर्चों के लिए एक बैकअप फंड बना सकती है।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) कन्यादान पॉलिसी एक अनूठी योजना है और बीमा क्षेत्र में एकमात्र योजना है। यह इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) में माता-पिता की मृत्यु के मामले में बालिकाओं की वित्तीय सहायता के साथ-साथ बाल आवश्यकताओं को भी देता है
इन दस्तावेजों की आवश्यकता
अगर आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की इस योजना में खाता खोलना चाहते हैं तो आधार कार्ड, आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। साथ ही, आपको एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और प्रीमियम या नकद का चेक के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज गायब है तो आपका एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) खाता नहीं खोला जाएगा
कौन ले सकता है यह पॉलिसी
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी के तहत उम्र सीमा तय की गई है। अगर आपकी बेटी एक साल की है और आपकी न्यूनतम उम्र 30 साल है तो आप पॉलिसी ले सकते हैं। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल की योजना है जबकि आपको 22 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके अलावा यह पॉलिसी अलग-अलग उम्र में प्रीमियम बढ़ाकर इस प्लान का लाभ देती है।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी कम और ज्यादा आय वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इनमें निश्चित आय के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। इसमें रोजाना 125 रुपये जमा करने पर 27 लाख रुपये मिलेंगे। इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की सबसे खास बात यह है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम 22 साल के लिए ही देना होगा। पॉलिसी के बीच में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं, पॉलिसी के बचे हुए वर्षों के दौरान बेटी को हर साल बीमित राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल के लिए ली जा सकती है।
22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
121 रुपए रोजाना या करीब 3600 रुपए महीने में।
यदि बीमित व्यक्ति की बीच में मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
पॉलिसी के शेष वर्ष के दौरान बेटी को हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे।
पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे.
यह पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम के लिए भी ली जा सकती है।
LIC Policy Latest Update : मृत्यु लाभ भी
कन्यादान पॉलिसी में एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) डेथ बेनिफिट भी देती है। यदि पॉलिसी लेने के बाद किसी भी कारण से एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) धारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई अन्य प्रीमियम नहीं देना होगा। यदि मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। यदि सामान्य परिस्थितियों में ऐसा होता है तो परिवार के सदस्यों को पांच लाख की राशि मिलती है।
कितना प्रीमियम देना होगा
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आपको हर दिन 121 रुपये की बचत करनी होगी यानी आपको महीने में 3600 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अगर आपने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की पूरी रकम दे दी है तो आपको बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये मिलेंगे ! यह पॉलिसी एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा संचालित की जाती है !
Similar Post You May Like
-
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
-
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा
-
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई
-
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव
-
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या
-
भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर
*भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन
-
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा
-
लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली
*लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब
-
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ
-
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख