अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है।
अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी योजना पेश करती है, जो आपकी चिंताओं को दूर कर सकती है। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपको आपकी बेटी की शादी तक एक बड़ी राशि दे सकती है। लेकिन इसके लिए आपको हर दिन थोड़ी-थोड़ी बचत करनी होगी। यह LIC पॉलिसी विशेष रूप से केवल बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई है, इसलिए पॉलिसी को एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस एलआईसी पॉलिसी प्लान की खासियत के बारे में
अब एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो परिवारों को उनकी बेटियों के भविष्य के खर्च के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक बेहतरीन वित्तीय कवरेज है। अन्य योजनाओं की तुलना में यह एक अनूठी योजना है जो आपकी बेटी की शादी और शिक्षा के लिए भविष्य के खर्चों के लिए एक बैकअप फंड बना सकती है।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) कन्यादान पॉलिसी एक अनूठी योजना है और बीमा क्षेत्र में एकमात्र योजना है। यह इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) में माता-पिता की मृत्यु के मामले में बालिकाओं की वित्तीय सहायता के साथ-साथ बाल आवश्यकताओं को भी देता है
इन दस्तावेजों की आवश्यकता
अगर आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की इस योजना में खाता खोलना चाहते हैं तो आधार कार्ड, आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। साथ ही, आपको एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और प्रीमियम या नकद का चेक के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज गायब है तो आपका एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) खाता नहीं खोला जाएगा
कौन ले सकता है यह पॉलिसी
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी के तहत उम्र सीमा तय की गई है। अगर आपकी बेटी एक साल की है और आपकी न्यूनतम उम्र 30 साल है तो आप पॉलिसी ले सकते हैं। यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल की योजना है जबकि आपको 22 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके अलावा यह पॉलिसी अलग-अलग उम्र में प्रीमियम बढ़ाकर इस प्लान का लाभ देती है।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी कम और ज्यादा आय वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इनमें निश्चित आय के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। इसमें रोजाना 125 रुपये जमा करने पर 27 लाख रुपये मिलेंगे। इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की सबसे खास बात यह है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम 22 साल के लिए ही देना होगा। पॉलिसी के बीच में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं, पॉलिसी के बचे हुए वर्षों के दौरान बेटी को हर साल बीमित राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) 25 साल के लिए ली जा सकती है।
22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
121 रुपए रोजाना या करीब 3600 रुपए महीने में।
यदि बीमित व्यक्ति की बीच में मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
पॉलिसी के शेष वर्ष के दौरान बेटी को हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे।
पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे.
यह पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम के लिए भी ली जा सकती है।
LIC Policy Latest Update : मृत्यु लाभ भी
कन्यादान पॉलिसी में एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) डेथ बेनिफिट भी देती है। यदि पॉलिसी लेने के बाद किसी भी कारण से एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) धारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई अन्य प्रीमियम नहीं देना होगा। यदि मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। यदि सामान्य परिस्थितियों में ऐसा होता है तो परिवार के सदस्यों को पांच लाख की राशि मिलती है।
कितना प्रीमियम देना होगा
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आपको हर दिन 121 रुपये की बचत करनी होगी यानी आपको महीने में 3600 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अगर आपने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) की पूरी रकम दे दी है तो आपको बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये मिलेंगे ! यह पॉलिसी एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा संचालित की जाती है !
Similar Post You May Like
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ