देवेन्द्रनगर तहसील में लोक निर्माण विभाग ने किया गुणवत्ता विहीन कार्य
मिसिरगवा न्यूज के
कार्यपालिक दण्डाधिकारी के आंखों के सामने हुआ स्तरहीन भवन का निर्माण
मामला देवेन्द्रनगर तहसील कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का है जहाँ की सच्चाई तब सामने आई जब लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ वी के त्रिपाठी देवेन्द्रनगर तहसील में पदेन प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी नवीन भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर रहे थे और उसी वक्त वह तस्वीरे मीडिया के कैमरे में कैद होगई
आप ये तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते है नवीन तहसील भवन निर्माण की गुणवत्ता लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीके त्रिपाठी और ठेकेदार ने कितनी लापरवाही के साथ निर्माण कार्य किया है भले ही उक्त भवन पर ऊपर से रंग रोगन कर आमजन की आँखों मे धूल डाल दी गयी हो लेकिल भवन की जमीनी गुणवत्ता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तहसील भवन कभी भी धराशाही हो सकता है।
तहसील में बैठने बाले अधिकारी व आमजनो को खतरे के साये बैठने के।लिए मजबूर होना पड़ेगा। ।
कारण यह कि भवन के निर्माण में पिलर एवं दिवाले वेहद कमजोर तथा सस्ते कीमत की ईटो तथा घटिया किस्म के मटेरियल उपयोग किया गया है
विलडिग हैंडओवर होने के पूर्व ही जिसकी दिवाले छतिग्रस्त हो और उस छत दूसरी बार छत की ढलाई की गई हो उस पर कितना लोड होगा इसका अंदाजा जिले के लोकनिर्माण के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को न हो समंझ स्व परे है।
क्या पन्ना जिले के रैगढ़ के स्कूल के भवन की घटना से जिला प्रशासन सबक नही ले पाया ,
2006 में भवन के छज्जा गिरने से दो नौनिहाल बच्चे मौत के मुँह देखते देखते समागये थे
क्या गुणवक्ता विहीन तहसील भवन बनाकर जिला प्रशासन फिर घटना को दुहराने कि मनसा में है ?
क्या लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते तहसील प्रशासन की मौजूदगी में गुणवत्ता विहीन भवन को अमली जामा पहनाया जाएगा ?
वही तहसील प्रशासन मौन क्यों है?
क्या किसी प्रकार की घटना होने के उपरांत सिर्फ व सिर्फ घटना ग्रस्त ब्यक्ति के परिजनो सान्वताना के नाम पर दो पांच लाख देखर प्रशासन अपने फ़र्ज अदा करने से सब ठीक हो जाएगा?
जब कि होने वाले भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार की लापरवाही से प्रशासन को समझौत नही करना चाहिये लेकिन सवाल यह कि पन्ना जिले में भृष्ट अधिकारियों को राजनीतिक कृपा पात्र ठेकेदारों की कृपा में नोकरी करना होता है तो राजनेताओं के हुकूमत का पालन करना होगा । आज लोकतांत्रिक व्यवस्था मूल उद्देश्यों से लड़खड़ाते नजर आ रही है ।
पन्ना जिले में इसी का नतीजा है कि अन्य जिले के भृष्ट अधिकारी अपनी जड़ें जमा कर अपनी हैसियत को फर्स से लेकर अर्स तक पहुंच जाते हैं ।और कहने को तो आमजनो को पन्न्ना जिला अतिपिछडा जिला है । लेकिन आमजनो के लिये पिछड़ा है। लेकिन अधिकारियों व राजनेताओं व उनके कृपा पत्रो के लिए पन्ना जिला मलाई बाला जिला है। जो अधिकारी पन्ना जिले में आता है बो पन्ना जिले से किसी अन्य जिले से जाना ही नही चाहता वल्कि यही का निवासी हो जाता है।
जब कि प्रदेश सरकार बदली और विधायक बदल गये लेकिन लम्बे समय से पदस्थ भृष्ट अधिकारी नही बदले यह सवाल यही नही रुकता सत्ता में आने के बाद राजनीतिक जनप्रतिनि सत्ता की चमक में जनता के वादों को कूड़ादान में डाल देते हैं। आखिर क्यों ?
देवेन्द्रनगर तहसील क्षेत्र की जनता ने पन्ना कलेक्टर एवं कमिश्नर से माँग की है कि स्वयं तहसील भवन की गुणवत्ता की निरीक्षण करे निर्माण एजेंसी राजनेताओं की करीवी ठेकेदार पर कार्यवाही करे ।
सवाल यही नही रुकता वल्कि देवेन्द्रनगर तहसील के नवीन भवन निर्माण की गुणवत्ता पर पदेन तहसीलदार के द्वारा नजर अंदाज किया जाना और अब जब निर्माण कार्य 99 प्रतिशत पूर्व होगया तब पदेन तहसीलदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन भवन होने की बात की जा रही है। इससे प्रतीत होता है कि पदेन तहसीलदार की आंतरिक मनसा को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार के द्वारा पूर्ति नही की गई ।तब मीडिया के सामने देवेन्द्रनगर तहसील में पदेन तहसीलदार ने गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण कार्य करने का लोकनिर्माण विभाग पर निशाना साधा है
तहसीलदार साहब का कहना है कि उन्होंने मौखिक तौर पर ठेकेदार को कई बार इस बाबत हिदायत दी और साथ में इस स्तर ही निर्माण की जानकारी कलेक्टर महोदय को लिखित में प्रेषित की यदि यह बात सच है तो आखिर क्या वजह है कि स्वयं कलेक्टर महोदय इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं आखिर कलेक्टर महोदय की इस पर इतनी उदासीनता क्यों बरहाल जिस तरह की बिल्डिंग का निर्माण हुआ है अगर यह बिल्डिंग हैंडोवर होती है तो इस बिल्डिंग की उम्र बहुत ज्यादा नहीं होगी फिर भी देखते हैं प्रशासन क्या मूकदर्शक बनकर फिर एक नई दुर्घटना का इंतजार करेगा या पर इस पर कार्रवाई करेगा बुंदेली टुडे से देवेंद्र नगर के लिए अशोक विश्वकर्मा की रिपोर
Similar Post You May Like
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स