मुआवजा वितरण व टोल नाके की विभिन्न अनियमितताओं को लेकर विधायक ने दिया मसूरिहा टोल नाके पर 6 घण्टे का धरना एक हफ्ते में निदान के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
मुआवजा वितरण व टोल नाके की विभिन्न अनियमितताओं को लेकर विधायक ने दिया मसूरिहा टोल नाके पर 6 घण्टे का धरना
एक हफ्ते में निदान के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
जनसमस्याओं को लेकर अपने लगातार धरने बाजी की बजह से खुद कई सबालों में घिरे भाजपा विधायक
अधिकांश समस्याएं पूर्व भाजपा सरकार कालीन तो टोल नाके और अनियमितताओं की अब आयी सुध
कांग्रेस अध्यक्ष मऊगंज संजय तिवारी ने जगह जगह पर आए दिन चल रहे भाजपा विधायक के धरने पर उठाए सवाल कहा एक ही बार मे सभी बड़ी समस्याओं को लेकर सक्षम अधिकारी के कार्यालय के समक्ष क्यो नही दे रहे धरना जनता को गुमराह करने का कर रहे प्रयास यह धरना अधिकारी और कर्मचारियों पर दवाव बनाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए मऊगंज नगर परिषद में भीषण जल कष्ट नगर परिषद के जिम्मेदारों की बजह से पानी के लिए मचा हाहाकार सड़क बिजली पानी स्वच्छता के नाम पर में व्यापक पैमाने पर अनियमितता शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण में घपले बाजी,करोड़ो का फर्जीबाड़ा प्रधानमंत्री आवास में मची लूट अपात्रों को दी राशि,जनसमस्याओं का अंबार फर्जी नियुक्ति से बने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिमित्र श्रीवास्तव को लेकर साधी चुप्पी नगर परिषद में इन सभी मुद्दों को लेकर बिधायक जी क्यों नही दे रहे धरना
हनुमना--भाजपा विधायक मऊगंज का जन समस्याओं के नाम पर जगह जगह लगातार चल रहा धरना कई सबालों से घिरा हुआ है। जिससे शासन प्रशासन के साथ ही यहाँ का जन मानस चकित हैं क्योंकि जिन मुद्दों को भाजपा विधायक उठा रहे वह ज्यादातर उनकी भाजपा सरकार के दौर से ही निर्मित रही हैं।
अब जब प्रदेश में 06 माह की बिरोधी दल की सरकार बनी तब बिधायक जी अपनी सम्बेदन शीलता का परिचय दे रहे हैं।
आज अपने धरने के चौथे चरण में स्थानीय मसूरिहा टोल नाके पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्षों से संचालित टोल नाके पर हो रही सरेआम अवैध वसूली एवं अभी तक न तो संड़क नाली एवं पटरी तक कंप्लीट न किए जाने न ही लोगों के मुआवजे आदि दिए जाने ही आदि जैसे मुद्दों को लेकर सुबह 10:30 बजे से 4:45 बजे तक जहां धरना दिया वहीं इस दौरान 2:55 पर विधायक द्वारा यह ऐलान किया गया कि यदि 10 मिनट के अंदर टोल नाके से वसूली बंद नहीं की जाती तो हम स्वयं चलकर बेरियर हटा देंगे और यही हुआ उन्होंने स्वयं चलकर कार्यकर्ताओं के साथ सारे बैरियर के बैरिकेड्स हटा दिए इस दौरान आने वाले वाहनों को रोक कर जब वसूली जारी रखी गई तब कार्यकर्ता उलझ पड़े उधर धरना भी जारी रहा एसडीएम अरविंद कुमार झा तहसीलदार सुधाकर सिंह बघेल दोनों ही धरने को समाप्त करने को लेकर समझाइश में लगे रहे कि आप धरना समाप्त कर दें हम शीघ्र ही निराकरण कर देंगे इस बीच टोल नाका प्रभारी जगत सिंह को भी बुलाया गया और यह कहते हुए कि यदि जगत सिंह यह कह दे और लिखित आश्वासन दे 1 हफ्ते के अंदर यदि रोडे नालियां व पटरियां तथा डिवाइडर कंप्लीट नहीं हो जाती तथा 3D की कार्रवाई नहीं होती 3d यानी मुआवजा वितरण की कार्रवाई नहीं संपन्न करा ली जाती है तथा एमपी आरडीसी के उपस्थित अधिकारी अमित कुमार द्वारा भी यह लिखित आश्वासन दिया जाए कि 1 हफ्ते के अंदर सड़कें एवं सड़क के किनारे बनने वाले नालियां तथा पटरियों को कंप्लीट करा दिया जाएगा अन्यथा टोल नाका से वसूली बंद कर दी जाएगी तब हम धरना समाप्त करने को तैयार है इस पर एक बार एस डी एम अरविंद कुमार झा ने कहा नहीं हम 1 हफ्ते के अंदर नहीं कर सकते इसमें प्रक्रिया में देर लगेगा और 15 दिन का समय उन्होंने मांगा फिर भी विधायक पुनः अड़ गए कि नहीं हम 1 हफ्ते के अंदर कार्रवाई चाहते हैं 1 घंटे तक मान मनौवल चलता रहा और अंततः 4:45 पर तहसीलदार द्वारा लिख कर दिए जाने एवं एसडीएम श्री झा एम पीआर डी सी के अधिकारी अमित कुमार तथा टोल नाके के प्रभारी जगत सिंह आदि के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद इस बात पर सहमत बनी यदि एक हफ्ते कार्यवाही यदि कंप्लीट नहीं की जाती तो यह टोल नाका बंद कर दिया जाएगा और ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया धरना समाप्त होते ही पुनः टोलनाके की वसूली उसी कदर जारी हो गई यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि इस दौरान लिखित रूप से टोल नाका प्रभारी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि 15 किलोमीटर के अंदर निवास करने वाले वाहन मालिकों के वाहनों का टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस धरने में विधायक श्री पटेल के अतिरिक्त विधानसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष हनुमना मातेश्वरी प्रसाद पांडे मऊगन्ज प्रकाश चौरसिया तीनों मण्डल महामंत्री जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह वरिष्ठ नेता डॉ विष्णु मिश्रा शिवदत्त मिश्रा महेश चंद्र राल्ही राजबहोर सोनी एवं युवा मोर्चा हनुमना मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला मऊगंज विपिन मिश्रा खटखरी मंडल अध्यक्ष मुरलीधर महामंत्री अज्जू मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम गुप्ता उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर रामदिनेश पटेल जनपद सदस्य छोटेलाल पाठक श्रीमती दुर्गा सोनी हरिहर प्रसाद शुक्ला भगवान प्रसाद मिश्रा राकेश त्रिपाठी आनंद मिश्रा राम सहोदर पाल संतोष कोल शैलेन्द्र सिंह दुबे मन्ने सिंह प्रदीप कुमार यादव प्रमोदकुमार यादव आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही। इधर विधायक से पटेल से यह पूछे जाने पर कि इन टोल नाकों का शुभारंभ आप की भाजपा सरकार में ही किया गया था फिरभी आप लोगों ने इसके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की विरोध में बैठते ही अवैध दिखाई दे ने लगा? उन्होंने कहा कि तब जो विधायक रहे हो वह जाने उन्होंने क्यों मुद्दा नहीं उठाया।? इस पर हनुमना संवाददाता सम्पति दास गुप्त ने जब कहा कि लेकिन आप भले विधायक ना रहे हो आप और आपके पार्टी के कार्यकर्ता तो रहे हैं वह मुद्दा उठा सकते थे यहां तक कि आप की ही सरकार भी थी! के जवाब में कहा कि तत्कालीन विधायक को अन्याय के विरुद्ध बोलना चाहिए था। हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट में सरेआम हो रही अवैध इंट्री वसूली के रूप में लूट रहे वाहन मालिकों की पीड़ा के विरुद्ध आपने अभी तक क्यों नहीं मुद्दा उठाया? उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध भी हमने ज्ञापन सौंप रखा है किसी भी दिन उसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर पूर्णतः भ्रष्टाचार को समाप्त करूंगा। आंदोलन कब और कैसा होगा? इस सवाल पर कहा कि अभी तारीख निश्चित नहीं किया हूं जब भी होगा पता चल जाएगा ।
Similar Post You May Like
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स