*मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पहले बजट की ख़ास बातें जाने
*मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पहले बजट की ख़ास बातें-
1 -मध्यप्रदेश में नई msme नीति की घोषणा 17 हजार युवाओं को दी जा रही है ट्रेनिंग
2- किसानों के लिए कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्धता के साथ किसान सलाहकार समिति का गठन, उन्नत खेती के लिए ट्रेनिंग, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालको को भी
3-महिलाओं के लिए ई-रिक्शा योजना
4 - फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर स्पेशल फोकस
5- किसानों के लिए कृषक बन्धु योजना
6- मछलीपालन के लिए 16% ज्यादा बजट
7-गोशाला के लिए विशेष प्रावधान ,प्रति गोवंश 20 रुपये प्रतिदिन।
8- निजी क्षेत्रों में 70% स्थानीय लोगों को रोजगार हेतु कानून
9- डॉक्टरों के खाली पद भरे जाएंगे
10- स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को प्राथमिकता
11- ग्वालियर में डेली कालेज ओर फूड प्रोसेसिंग यूनिट
12 - प्रदेश में 3 नए सरकारी कालेज बनाये जाएंगे
13- Anm ओर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के खाली पद भरे जाएंगे
14 - मध्यप्रदेश के खानपान को विश्व में पहचान दिलाई जाएगी
15 - 3 नए मेडिकल कालेज खुलेंगे
16 - भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बर्न यूनिट खुलेंगी
17 -भोपाल में हाईटेक लायब्रेरी
राइट टू हेल्थ लागू होगा
18 - 100यूनिट बिजली का बिल 100रुपये होगा।
19 - सुशील सम्रद्धि योजना लाएंगे
20 - मंडलेश्वर में आयुष चिकित्सालय
21- सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ा अब 300 की जगह 600 रुपये मिलेंगें
22 - इंदौर भोपाल को एक्सप्रेस वे की सौगात
23 - श्रमिकों के लिए नया सवेरा योजना
24 - छिंदवाड़ा, दतिया रीवा और उज्जैन को हवाई सेवा
25 - हज कमेटी ओर वक़्फ़ का अनुदान बढ़ाया
26 - इंदौर में सोलर लाइट की स्थापना
27 - 6 महीनों में सड़कों की सूरत बदल देंगे
28 - भोपाल, जबलपुर, इंदौर में मेट्रो
29- सिचाई योजना का विस्तार होगा
30 - मध्यान्ह भोजन योजना को सशक्त किया जाएगा
31 - राईट टू वायर स्किम लाएंगे
32- आवास के लिए 6600 करोड़,ग्रामीणों के आवास के लिए प्राथमिकता
33 - 30लाख किसानों का कर्ज माफ होगा
34 - सभी नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा
35- मनरेगा के लिए 2500करोड़
36 - आध्यात्म विभाग का गठन होगा
37 - बांस उत्पादन पर फोकस। नगर निगमो को आदर्श शहर बनाएंगे
38- आवासहीनों को पट्टे दिए जाएंगे
39 -पर्यटन को बढ़ावा देंगे, पर्यटन विभाग के होटल आधुनिक होंगे
40- ग्रह विभाग के लिए 7635करोड़
41 - जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट
42- पुलिस फोर्स मजबूत होगा
43 -सायबर अपराध के लिए नई तकनीक
44 - राजस्व के लिए नए तरीकों पर काम
45 - पुजारियों के लिए विशेष कोष
46 - अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु कड़े प्रावधान
47 - कोई नया कर नही लगाया जाएगा
48- युवाओं के लिए उद्योग नीति
49 - जलेबी, पोहा,जैसे उत्पादों की ब्रांडिंग होगी
50 - स्टाम्प ड्यूटी कम होगी
51- राइट टू वाटर एक्ट लागू होगा
52 - कन्यादान योजना की राशि बढ़ेगी।
Similar Post You May Like
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स