बाँदा-चित्रकूट लोकसभा से कांग्रेस पार्टी बालकुमार पटेल का टिकट फाइनल

By mnnews24x7.com Sat, Mar 23rd 2019 मिसिरगवां समाचार     

कहते है मीत्रो राजनीति में कभी किसी को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए राजनीति का ऊंट किस करवट बैठ जाएगा इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल काम है वर्तमान स्थित कांग्रेस पार्टी की ओर इशारा करती थी जिसे मान्यवर कांशीराम ने डूबता हुवा जहाज कहा था और अपने जीते जी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पनपने नही दिया दलित वोट हमेशा से कांग्रेस का वोटर रहा है लेकिन बसपा के बनते ही साहब के अथक प्रयास से टिकाऊ वोट बनकर दलित बसपा में शिफ्ट हो गया लेकिन बहन मायावती का ब्राह्मण प्रेम और अति दलितों की उपेक्षा साथ ही जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का मखौल उड़ाया जाना बसपा को डूबता हुवा जहाज बना दिया बसपा को डूबते हुए मिशनरी साथी खून के अंशु रो रहे है लेकिन बहन जी गलत नीतियों के कारण दुखी होकर कांग्रेस की फिर से लौट रहे है तमाम दलित मूवमेंट चलाने वाले सामाजिक लीडरों ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली हॉल ही में पिछड़ा वर्ग भी कांग्रेस की बहुत तेजी से अग्रसर हुवा है पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन कर राष्ट्रीय स्तर पर पटेल समाज को कांग्रेस की ओर ले जाने के संकेत दिए थे जिससे पटेल समाज से ताल्लुख रखने वाले फतेहपुर से पूर्व सांसद राकेश सचान व बाँदा चित्रकूट से पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे कुर्मी समाज का एक बड़ा वोट बैंक है और ये जगा हुवा समाज है इसी प्रकार पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का गठबंधन कांग्रेस से कर लिया जो कांग्रेस ने 7 सीट देने का फैसला किया है बुन्देलखंड से ही पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है मुश्लिम और कुशवाहा मत पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत है इसके अलावा भाजपा से खौफ खाने वाले मुश्लिमो को सपा बसपा का गठबंधन ये भरोसा नही दिला पा रहा है कि गठबंधन सरकार बनाने की स्थित में होगा य हिस्सेदारी कर सकेगा इश्लिये राष्ट्रीय स्तर पर भी मुश्लिम का वोट कांग्रेस में जायेगा ऐसा समीकरण मिल रहे है इसके अलावा अति दलित कोरी धोबी पासी खटीक मेहतर आदिवासी समाज को गठबंधन में भागीदारी नही मिली और कांग्रेस लगातार जातीय लीडरों से बात कर रही है कई प्रत्यासी भी घोषित कर संदेश देने का कार्य कर रही है निश्चित रूप से वर्तमान समीकरणों से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंत तक मे कांग्रेस सरकार बनाने की स्थित में आ जायेगी और ब्राह्मण को भी भाजपा से उतारकर अपनी ओर ले जाएगी ।

सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी लगाया दलबदलू पर दांव, सपा मिर्जापुर पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को कांग्रेस ने दिया टिकट, बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से अब कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ेंगे बाल कुमार पटेल, भाजपा से सपा मे आए श्यामाचरण गुप्ता को सपा का टिकट मिलने से बाल कुमार ने की है बगावत, सपा छोड़ कांग्रेस का थामा है दामन, दो दशकों तक बीहड़ में आतंक का पर्याय रहे दस्यु सरगना शिवकुमार उर्फ ददुआ के बालकुमार पटेल है सगे भाई। 2009 में मिर्जापुर से साइकिल में सवार होकर बालकुमार पटेल पहुंचे थे संसद 2014 में भी सपा के टिकट पर बांदा से लड़े थे चुनाव।. : *साईकल ने की बेवफाई तो हाथ ने दिया साथ



चित्रकूट। अखिलेश यादव की बेवफाई से नाराज़ समाजवादी पार्टी के नेता और मिर्जापुर के पूर्व सपा सांसद और दुर्दांत डकैत रहे दस्यु ददुवा के सगे भाई बालकुमार पटेल ने राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में साईकल से उतरकर हाथ का दामन थाम लिया हैं। बीते एक सप्ताह पूर्व मेरे द्वारा सपा सांसद के कांग्रेस में शामिल होने की लिखी थी बात। खबर पर बालकुमार पटेल ने आज शामिल होकर लगा दी मुहर। टिकट की भी जल्द हो सकती है घोषणा। सियासत ने भी बदले रंग होली में



सियासत की बदलती करवट से होलिहारो की भांग का नशा उतर गया है। सपा से भाजपा के साँसद श्यामाचरण और इसके बाद होली के ठीक दूसरे दिन सपा के सिपाही मिर्जापुर पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का लाल टोपी उतारकर हाथ का सहारा ले लेना सियासी गलियारों से लेकर होलिहारो में बेचैनी बढ़ा गया है। कांग्रेस से बाँदा-चित्रकूट लोकसभा से बालकुमार पटेल का टिकट फाइनल होते ही कमल भी कमंडल हटा पिछड़ा वर्ग कार्ड खेल सकता है। भाजपा से ओबीसी कैंडिडेट के रूप में कुर्मी बाहुल्य मजबूत चेहरा कमल की नज़र में कमाल कर रहा है। देखना यह है कि भाजपा आखिर किस पर मेहरबान होगी और किसके ख्वाबो को करेगी काफूर!

: माननीय Balkumar Patel जी को कांग्रेस पार्टी से (पूर्व सांसद) को बांदा से प्रत्याशी बनाए जाने पर अग्रिम शुभकामनाये।

Similar Post You May Like

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

ताज़ा खबर