मोदी सरकार की घातक उदासीनता पर न्यायपालिका व मानवाधिकार आयोग चुप क्यों.. शिव सिंह एड

By mnnews24x7.com Tue, May 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मोदी सरकार की घातक उदासीनता पर न्यायपालिका व मानवाधिकार आयोग चुप क्यों.. शिव सिंह एड
====================
मध्य प्रदेश 19 मई 2020.. आज कोरोना महामारी संकट के चलते देश के कोने कोने से जो नतीजे आ रहे हैं वह मोदी सरकार की घातक उदासीनता का परिणाम है देश में महामारी प्रवेश करने के एक माह पूर्व सरकार अवगत हो गई थी सरकार महामारी रोकना चाहती तो देश की सीमा रेखा सील कर सकती थी देश के जो नागरिक विदेशों में रह रहे थे उन्हें वही रोक सकती थी या फिर एयरपोर्ट में कोरोना जांच उपरांत पॉजिटिव नागरिकों को एक ही जगह आइसोलेट कर सकती थी लेकिन ऐसा न कर सरकार विदेशों से कोरोना पॉजिटिव पूंजीपति नागरिकों को हवाई यात्रा के माध्यम से लाने का सिलसिला बिना किसी जांच के निरंतर चालू रखा जिससे आज देश के हालात चिंताजनक हैं उधर सरकार महानगरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा सकती थी इसके बाद लॉकडाउन करती लेकिन सरकार महामारी के नाम पर पीएम केयर फंड खोलकर व्यक्तिगत हितों के लिए खजाना भर्ती रही बाकी का समय मध्य प्रदेश की सरकार गिराने व बनाने में व्यतीत कर दिया तब तक महामारी देश में फैल चुकी थी उधर प्रधानमंत्री ने सांसदों पूर्व राष्ट्रपतियों पूर्व प्रधानमंत्रियों मुख्यमंत्रियों पूर्व मुख्यमंत्रियों विशेषज्ञों से बिना राय परामर्श के पूंजीपतियों उद्योगपतियों के साथ बैठकर यह निर्णय लिया कि महानगरों से प्रवासी मजदूर यदि घर चले जाएंगे तो उद्योग धंधे बंद हो जाएंगे और अचानक मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश को लॉकडाउन कर दिया आधी रात को ही पूंजीपति उद्योगपति उद्योगों में तालाबंदी कर अपने घर चला गया रात्रि में ही मेट्रो ट्रेन बसें बंद कर दी गई जिसका खामियाजा यह हुआ कि करोड़ों प्रवासी मजदूर महानगरों की सड़कों पर ही फंसा रह गया सरकार के मुखिया गरीब मजदूर की चिंता किए बगैर बिना किसी रणनीति के लॉकडाउन का ऐलान कर शारीरिक दूरी कि जगह सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाते रहे उधर पीएम केयर फंड में आए दानवीरो के खरबों रुपए से जहां गरीब मजदूर के रोटी की व्यवस्था करना था व्यवस्था तो दूर उसी पैसे से भगोडे एवं उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ कर दिया गया प्रवासी मजदूरों गरीबों मध्यमवर्गीय परिवारों किसानों को मिली सिर्फ प्रताड़ना देश का निर्माता मजदूर जिसने उद्योग धंधों को खड़ा किया महल बनाए होटल बनाए न्याय के मंदिर बनाए देश को कोने-कोने से जोड़ने रात दिन मेहनत कर सड़के बनाई रेल पटरी बिछाई जेल एवं थाने बनाए मठ मंदिर बनाए सरकारें बनाई देश की अर्थव्यवस्था सुधारने रात दिन खून पसीना एक कर दिया आज वही मजदूर रोटी की भूख से दम तोड़ दिया जेल भेजा गया लाठियां खाया केमिकल से नहलाया गया निरंकुश सरकार की पुलिस ने लाठियों से जानवरों की तरह पीटा जिस सड़क को उसने बनाया उस सड़क में पैदल चलना नसीब नहीं हुआ सैकड़ों मजदूरों की ट्रेन एवं सड़क दुर्घटना में भयावह मौतें हुई परिजन चेहरा तक पहचान नहीं पाए छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पीठ अटैची पर लिटाकर ले जाते घसीटते मजदूर नजर आए गर्भवती महिलाएं गोद में बच्चा लेकर पैदल यात्राएं की बेचारे मजदूर बूढ़े मां बाप को साइकिल पर बैठाए नजर आए कोई सिर पर गठरी लिए है कोई बच्चे को पीठ पर बांधे ट्रक की रस्सी पकड़कर चढ़ने का प्रयास करता दिखा जिसने शहर बनाए वह लाचार अकेला छोड़ दिया गया हजारों किलोमीटर की यात्रा पर मुश्किल से दो-तीन बार समाजसेवियों की रोटी नसीब हुई शहरों में भोजन के लिए दंगे शुरू हो गए तब मजदूर को लगा कि मौत नजदीक है यदि शहर नहीं छोड़े तो मरते वक्त मां बाप की गोद भी नसीब नहीं हो पाएगी ऐसे पीड़ा व कष्ट के चलते उसने शहर छोड़ने का संकल्प लिया और गांव की ओर चल पड़ा इसके बाद भी देश के प्रधानमंत्री के विज्ञापनों से ऐसा लगता था कि इनसे बड़ा हिमायती गरीब मजदूर का कोई नहीं है मजदूरों की मौत पर सरकार के मुखिया ने मात्र संवेदना व्यक्त कर इतिश्री कर लिया ऐसा लगता है कि देश के मुखिया के डर से सांसद विधायकों ने चूड़ियां पहन ली है देश में दहशत का माहौल है ग्रह युद्ध जैसे हालात हैं कोरोना महामारी से निपटने स्वास्थ्य सुविधाएं काफी दूर हैं देशवासी घरों में कैद हैं आपातकाल जैसे हालात निर्मित है लोकतंत्र का राज खत्म हो चुका है आज हमारा तंत्र उद्योगपतियों पूजीपतियों के बिस्तर पर सो गया है ऐसी विषम परिस्थितियों में देश के समक्ष जब भी संकट खड़ा हुआ इतिहास गवाह है कि देश के दो प्रमुख अंग न्यायपालिका एवं मानवाधिकार आयोग आगे आकर निरंकुश राजतंत्र को ठीक करने एवं आईना दिखाने का काम किए हैं न्यायपालिका के विशेषाधिकार को देखा जाए तो जब देश की विधायिका और कार्यपालिका अपने कर्तव्य को पूरा करने में उदासीन हो जाएं नागरिकों के साथ अनुचित व्यवहार करने लगे उनके मूल अधिकारों का हनन करने लगे ऐसी स्थिति में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32(1) के अधीन सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिता शक्ति व्यापक है जब सरकार नागरिकों के संवैधानिक सीमाओं पर अतिक्रमण करती हैं तो सर्वोच्च न्यायालय को ऐसे कार्यों की जांच एवं अंकुश लगाने का अधिकार प्राप्त है ऐसे में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अधिकार को सीमित करने का अधिकार भी किसी को नहीं है इसी तरह मानवाधिकार आयोग स्वतंत्र वैधानिक संस्था है जो देश के नागरिकों का प्रहरी है मानव अधिकार आयोग जीवन के अधिकार स्वतंत्रता के अधिकार समानता के अधिकार की रक्षा करता है तथा गुलामी और यातना से मुक्ति दिलाता है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है जहां मानव अधिकारों का हनन होता है वहां सीधे जांच कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त होता है लेकिन आज हमारे देश की प्रमुख महत्वपूर्ण संस्थाएं मोदी राज में चुप क्यों हैं देश के प्रत्येक नागरिक के मन में यह शब्द बार-बार पैदा हो रहा है ऐसे हालातों में देश के नागरिकों की रक्षा का अधिकार संस्थाओं को प्राप्त है जिस पर उन्हें आगे आना चाहिए
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
अध्यक्ष ए .टी. एफ

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर