15 दिन में 20 हजार प्रवासिय श्रमिकों को कराया भोजन टीच टू ईच

By mnnews24x7.com Mon, Jun 1st 2020 मिसिरगवां समाचार     


" Teach to each kitchen "का पंद्रहवा व समापन दिवस दिनाक 31/05/2020
कहते है
" सेवा से बड़ा धर्म "नही और "परिश्रम से बड़ा कर्म" नही है।
इन्ही सदवाक्यो को सार्थक करने में व्यस्त teach to each के स्वयंसेवी ,संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में श्री अशोक कुमार पटेल (रजिस्ट्री लेखक) के प्रबंधन में,अपने घर को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था एच पी गैस गोदाम के पास "पलक रेस्टोरेंट" बायपास सोनोरा रीवा में की है। इस सेवा की शुरुआत माननीय संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव (रीवा संभाग) की उपस्थिति में दिनांक 17 /5/ 2020 को की गई।तब से आज तक नर सेवा ही नारायण सेवा का अनुपम क्रम निरंतर जारी है।
दिनाक 31/05/2020 ,भोजन वितरण का पद्रहवाँ व समापन दिवस ।

👉पहले दिन रविवार दिनांक 17/05/20 को श्री जयप्रकाश जी एवं श्याम जी एवम उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1600 भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

👉दूसरे दिन सोमवार, दिनांक 18/05/20 को युवा समाजसेवी चंद्रशेखर जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया। टीम द्वारा 1650 भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

👉 तीसरे दिन मंगलवार ,19/05/20 को समाजसेवी राहुल जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1500 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉चौथे दिन बुधवार, दिनांक 20/05/20 को श्री मोहन जी एवम राजकुमार और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1400 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 पांचवे दिन गुरुवार दिनांक, 21/05/20 को युवा समाजसेवी और सरदार सेना के जिलाध्यक्ष राज पटेल जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1200 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉छटवां दिन शुक्रवार दिनांक 22/05/2020 को डॉ स्वतंत्र जी और डॉ शैलेन्द्र जी के सहयोग एवम मार्गदर्शन में वैटनरी कॉलेज रीवा की टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉सातवाँ दिन शनिवार दिनाक 23/05/2020 को समाजसेवी श्री पुष्पराज जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1050 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 आठवां दिन रविवार दिनाक 24/05/2020 को वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामसेवक जी (रीठी) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1150 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 नवां दिन सोमवार दिनांक 25/05/2020 को श्री दिनेश जी (संचालक नव जीवन कॉन्वेंट स्कूल पांती) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉दसवां दिन मंगलवार दिनाक 26/05/2020 को श्री राजेन्द्र सिंह सिंह" रिंकू " प्रॉपर्टी डीलर और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1050 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 ग्यारहवें दिन बुधवार दिनाक 27/05/2020 को श्री मनोज जी (मनोज मेडिकल स्टोर सिरमौर चौराहा रीवा) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया। टीम द्वारा 1100 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
नोट-- धूप से बचाव हेतु प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को आज 300 तौलिया या गमछा ,तेल व शैम्पू के पाउच भी वितरित किए गए।

👉बारहवें दिन गुरुवार दिनाक 28/05/2020 को श्री बबलू जी बेलहा और उनकी टीम द्वारा भोजन वितरण में सहयोग किया ।टीम द्वारा 1100 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
नोट - धूप से बचाव हेतु 350 तौलिया या गमछा , ors ,तेल शैम्पू के पाउच भी वितरित किए गए।

👉 तेरहवें दिन शुक्रवार दिनाक 29/05/2020 को श्री जय सिंह जी (अंश मेडिकल स्टोर )और उनकी टीम द्वारा भोजन वितरण सहयोग किया।टीम ने 1100 भोजन के पैकेट वितरित किये।
नोट - धूप से बचाव हेतु 300 तौलिया या गमछा ,ors, तेल, शैम्पू के पाउच भी वितरित किये गए।

👉 चौदहवें दिन शनिवार दिनांक 30/05/2020 को श्री दलजीत जी के नेतृत्व में one humanity foundation की टीम द्वारा भोजन वितरण में सहयोग किया गया। टीम द्वारा भोजन के 1050 पैकेट वितरित किए गए।
नोट - धूप से बचाव हेतु मजदूरों व राहगीरों को 300 तौलिया या गमछा ,ors, तेल, शैम्पू के पाउच भी वितरित किये गए।

👉 पंद्रहवें दिन रविवार दिनाक 31/05/2020 को श्री आदर्श जी (पटेल ब्रदर्स किसान बाजार) और श्री बृजेश जी (भारत मोबाइल नया बस स्टैंड रीवा) की टीम द्वारा भोजन वितरण किया गया।टीम द्वारा 1400 भोजन के पैकेट वितरित किये गए।
नोट - धूप से बचाव हेतु प्रवासी मजदूरो व राहगीरों को 700 तौलिया या गमछा ,ors ,तेल शेम्पू के पाउच भी वितरित किए ।
💐💐💐💐💐💐💐💐
नोट-1- भोजन पैकेट में पुड़ी , लड्डू, नमकीन, अचार , फल फ्रूटी, बिस्कुट, और बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था थी।
💐💐💐💐💐💐💐
2- कई संस्थाओं व सामाजिक शुभिजन द्वारा निरंतर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।उनमें से कुछ संस्थाये व सामाजिक शुभीजन "teach to each kitchen" का भ्रमण कर किचेन को सफलतापूर्वक चलाने में अपना सहयोग और मार्गदर्शन देकर टीम teach to each के वालंटियर्स का उत्साहवर्धन भी किया। इनमें से विधि सेवा प्राधिकरण रीवा के अधिकारी एवम सदस्य श्री राघवेंद्र सिंह जी (सचिव अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश) श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा जी (अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश )श्री योगीराज पांडे जी( मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) श्री महेंद्र कुमार उईके जी( रजिस्टर एवम न्यायिक दंडाधिकारी) श्रीमती राखी साहू जी (न्यायिक दंडाधिकारी) श्री मनोरम तिवारी जी (न्यायिक दंडाधिकारी) श्री अभय मिश्रा जी( जिला विधिक अधिकारी )डॉ बृजेश जी (सर्जरी) श्री प्रशांत जैन (CA) ,डॉ मोहिता जी (गायनी), डॉ बीरभान जी (मेडिसिन ),डॉ महेश जी (वरिष्ठ पत्रकार ) ,श्री हरिनाथ जी (संपादक मिसिरिगवां न्यूज ), श्री अनिल जी ( पत्रकार),डॉ उमेश प्रताप जी (मेडिसिन,) ,डॉ बृजेश जी (डेंटिस्ट), लोकगायिका सरगम जी ,वरिष्ठ समाजसेवीश्री बीरभद्र जी (पंचशील प्रोडक्ट) श्री जितेंद्र जी ,डॉ स्वतंत्र जी( वेटनरी कॉलेज रीवा) डॉ शैलेन्द्र जी (वेटनरी कॉलेज रीवा) डॉ अनिल सिंह जी (वैटनरी सर्जन )श्री अशोक जी (पार्षद), डॉ सुरेन्द्र सिंह परिहार जी( GDC रसायन विभाग ),डॉ ए एन झा जी, डॉ पी एन पांडेय जी ,श्री पुष्पेन्द्र जी (सामाज सेवी ) ,श्री दलजीत जी (इंजीनियर ) श्री विशम्भर जी (वरिष्ठ समाजसेवी ) ,समाजसेवी श्री दिनेश जी ( डायमांड बोरवेल) डॉ उमेश जी (जान मिशन अकेडमी ),अचीवर ग्रुप से श्री मनोज जी (मनोज मेडिकल स्टोर सिरमौर चौराहा रीवा) , श्री कौशलेश जी (एडवोकेट ),श्री कमलेश्वर जी (एडवोकेट) ,श्री प्रकाश जी (शिक्षक), श्री पवन जी (पटवारी) डॉ अनिल जी (बैंक मैनेजर) श्री बी एल जी (AO) श्री आलोक जी (संचालक कंप्यूटर कॉलेज देवतालाब ) श्री रोशन जी (शिक्षक) श्री विकास जी (शिक्षक) श्री कृष्ण जी (शिक्षक)श्री वीरेंद्र जी (समाजसेवी) श्री बृजेश जी (भारत मोबाइल नया बस स्टैंड रीवा ) श्री अनुज जी (EE हाउसिंग बोर्ड रीवा) श्री मनोज जी( एडवोकेट) ।
15 वे दिन दिनाक 31/05/2020श्री शिव कुमार वर्मा जी (add S P ) ,श्री अमर सिंह जी (Dy S P) की उपस्थिति ने स्वंसेवियो का उत्साहवर्धन किया।
💐💐💐💐💐💐💐💐
3- प्राकृतिक आपदा तूफान के कारण "पलक रेस्टोरेंट" के ढ़ाचे को काफी नुकसान पहुंचा है।इसको बावजूद भी रेस्टोरेंट संचालक श्री नागेंद्र जी ने निरंतर सहयोग जारी रखते हुए । किचेन को अपना लक्ष्य पूरा करने में सहयोग प्रदान किया।
💐💐💐💐💐💐💐💐
4- डॉ राकेश जी (मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा) डॉ बृजेश जी (सर्जरी विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा) डॉ स्वतंत्र जी (वेटनरी कॉलेज रीवा) श्री दलजीत जी (इंजीनियर) श्री जनार्दन जी इंजीनियर (अचीवर्स क्लब )आप सभी का निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।आप सभी के मार्गदर्शन को कार्यरूप में परिणित करने के लिए कई स्वयंसेवियों का सहयोग प्राप्त हुआ।प्रतिदिन स्वयंसेवियों की अलग अलग टीम भोजन वितरण में सहयोग करती थी। किंतु भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु एक विशेष टीम सक्रिय थी जो किचेन की सम्पूर्ण व्यवस्था देखती थी विशेष टीम के सदस्य निम्न हैं।
श्री अशोक जी, रजिस्ट्री लेखक (किचेन प्रबन्धक) श्री श्याम जी (प्रपार्टी डीलर) डॉ उमेश जी (जॉन मिशन अकादमी) श्री कौशलेश जी (एडवोकेट) श्री प्रकाश जी (शिक्षक) श्री मनोज जी (मनोज मेडिकल स्टोर) श्री दिनेश जी (डायमंड बोरवेल) श्री शेखर जी (समाजसेवी) श्री राजू जी (समाजसेवी) श्री प्रमोद जी (समाजसेवी) श्री राहुल जी (राहुल इलेक्ट्रिकल) श्री आलोक जी( कंप्यूटर कॉलेज संचालक) श्री उमेश जी मैनेजर (मोड्यूलर किचेन) श्री बृजेश जी (भारत मोबाइल) श्री मनोज जी (एडवोकेट) श्री राजराखन जी (समाजसेवी) श्री जय प्रकाश (समाजसेवी) श्री नीतेश जी( मातेश्वरी iti) श्री मनोज जी (समग्र शिक्षा सलूशन) श्री कमलेश्वर जी (एडवोकेट )श्री बी एल जी (AO) श्री पवन जी (पटवारी ) श्री वीरेन्द्र जी (समाजसेवी)। आप सभी के सहयोग से 15 दिवसों में लगभग 20000 भोजन पैकेट व अन्य आवश्यक सामग्री प्रवासी मजदूरों व जरूरमंद लोगो को वितरित की गई।
सभी सहयोगी साथियों का आभार । भविष्य में भी इसी तरह सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होते रहेंगे इस आशा और विश्वास के साथ। गलतियों के लिए क्षमाप्रार्थी।
टीम
teach to each

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर