जिला महिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण की कार्यकारणी ब्लॉक अध्यक्षों एवं सेल डिपार्टमेंट की सूची जारी
मिसिरगवा न्यूज
""""""""""""""""""""""""""""""""""
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए जिला महिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण की अध्यक्ष *श्रीमती सीमा सिंह* ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुश्री सुष्मिता देव जी मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान जी के निर्देशन में एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा महासचिव की अनुशंसा से मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती कविता पांडे की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी एवं महिला ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई है साथ ही सेल डिपार्टमेंट की भी सूची जारी कर दी गई है जिसमें जिला कार्यकारिणी सूची में 1 प्रवक्ता 14 उपाध्यक्ष 18 महामंत्री 9 सचिव 9 सह सचिव 14 कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति की गई है वहीं 22 महिला ब्लॉक अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई साथ ही 6 सेल्स डिपार्टमेंट में महिलाओं की नियुक्ति कर दी गई है रीवा जिले में 6 मई को लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह टीम सशक्त रूप से पूरे जिले में भ्रमण करके कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज को चुनाव जिताने के लिए कारगर साबित होगी !
जिला कार्यकारिणी की सूची निम्नानुसार है÷
प्रवक्ता इंजी. अंजली पांडे
उपाध्यक्ष
श्रीमती शकुंतला कोल ममता तिवारी आशा पांडे सलमा सौदागर संगीता द्विवेदी सविता तिवारी निर्मला सिंह फूलन पांडे प्रीति वर्मा शबाना हाफिज परवीन सुषमा मिश्रा रेणुका सोनी गीता माझी लीला त्रिपाठी को उपाध्यक्ष बनाया गया है
महामंत्री
श्रीमती नेहा सिंह शिवा सोनी प्रवीण शुक्ला रत्ना सिंह प्रभा सोहगौरा शकुंतला साकेत तारा त्रिपाठी शकुंतला कुशवाहा स्मिता द्विवेदी मंजू सिंह परिहार प्रीति तिवारी कमला देवी गौतम सविता वर्मा सरोज पटेल गौरा नीति मिश्रा सुलोचना सिंह मालती मिश्रा स्वाति सिंह को महामंत्री मनाया गया है !
*सचिव÷*
श्रीमती नेहा मिश्रा अर्चना पटेल संगीता तिवारी लक्ष्मी सिंह मनकरुणा केवट मुन्नी दहिया वीनम सिंह शशि कला साकेत ममता कोरी !
*सह सचिव÷*
श्रीमती किरण सिंह रविता मिश्रा विनय पांडे वेद पांडे प्राण प्यारी कोरी रानी साकेत सरोज पटेल बंजारी कुसुम कली कोरी सुनैना पांडे को जगह दी गई है साथ ही 14 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए हैं !
रीवा ग्रामीण महिला ब्लॉक अध्यक्षों की सूची
गुढ़ विधानसभा
श्रीमती उपमा सिंह गुढ़, श्रीमती रीता पांडेय गोविंदगढ़, श्रीमती सहाना बेगम रायपुर कर्चुलियान
*देवतालाब विधानसभा÷*
श्रीमती उमा सिंह रघुराजगढ़, श्रीमती नीता देवी आदिवासी नईगढ़ी, श्रीमती ममता समदड़िया देवतालाब
*मऊगंज विधानसभा÷*
श्रीमती शैलजा गुप्ता हनुमना, श्रीमती शैलजा पांडे मऊगंज, श्रीमती सुख पतिया साकेत खटखरी
*सिरमौर विधानसभा÷*
श्रीमती रूपांजलि चौरसिया, डभौरा श्रीमती राजदुलारी विश्वकर्मा जवा, श्रीमती सुशीला यादव सिरमौर
*मनगवां विधानसभा÷*
श्रीमती अनीता तिवारी मनगवां, श्रीमती सीता देवी साकेत गंगेव, श्रीमती सुनीता मिश्रा लालगांव
*सेमरिया विधानसभा÷*
कुमारी प्रिया शुक्ला शाहपुर, श्रीमती राजकुमारी तिवारी वनकुइयां, श्रीमती कमला देवी साकेत मझियार, श्रीमती केशकली सिंह पटेल सेमरिया
*त्योंथर विधानसभा÷*
श्रीमती उर्मिला सोनी त्योथर, श्रीमती अनीता केवट गढ़ी, श्रीमती नीलम देवी आदिवासी चाकघाट मे महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है !!
*सेल डिपार्टमेंट÷*
श्रीमती अंजली पांडे सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रीमती निर्मला सिंह प्रियदर्शनी कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीलम द्विवेदी शक्ति कोऑर्डिनेटर प्रतिभा सिंह एनजीओ प्रभारी अनुराधा सोनी लीगल सेल कोऑर्डिनेटर खुशबू साहू को असंगठित मजदूर प्रभारी बनाया गया है सभी महिला कांग्रेस पदाधिकारी से आग्रह है पूरे लोकसभा चुनाव में जुट जाएं एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक कर
Similar Post You May Like
-
'कच्चा बादाम' गाने के ध्वनि के डांस को पसंद कर रहे फैन्
'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के डांस को पसंद कर रहे फैन् मुंबई । सोशल मीडिया पर वायरल 'कच्चा बादाम' गाने पर सिंगर ध्वनि भानुशाली ने भी रील्स बनाया है और शेयर किया है। 'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के इस डांस को फैन्स काफी पसंद कर रही हैं। यंग और टैलंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने दिलकश आवाज के साथ-साथ अपने लाजवाब अंदाज से भी फैन्स का दिल चुराना जानती
-
*एक तरफ पंचायत की खांईनुमा खस्ताहाल सड़क तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान ग्रामीण जन*
*बिजली विभाग एवं ग्राम पंचायत तमरादेश ने खेली भ्रष्टाचार की लंबी पारी* *_________________________________* *श्री चोटीवाला का ऐलान तीन जुलाई से करेंगें हाई वोल्टेज अनशन* *_______________________________* *एक तरफ पंचायत की खांईनुमा खस्ताहाल सड़क तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान ग्रामीण जन* *________________________________* *बगैर आन्दोलन के नहीं होगा समस्या का समाधान सैकड़ों बार बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर जिम्मेदरानो
-
*पार्षद के घर में फर्जी मतदाताओं के मिलने से भाजपा पार्षद, महापौर, विधायक के जीतने का हुआ खुलासा, मतदाता सूची की जांच कराए कलेक्टर- गुरमीत सिंह मंगू*
*पार्षद के घर में फर्जी मतदाताओं के मिलने से भाजपा पार्षद, महापौर, विधायक के जीतने का हुआ खुलासा, मतदाता सूची की जांच कराए कलेक्टर- गुरमीत सिंह मंगू* रीवा, 15 जून/ भाजपा पार्षद के 600 वर्गफीट घर मे 28 मतदाताओं का नाम मिलना यह साबित करता है कि भाजपा पार्षद, महापौर और विधानसभा का चुनाव जीतने का खेल फर्जी मतदाताओं के सहारे कर रही है उक्त आरोप जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने जारी
-
महीने मे 2 दिन खुल रहा बगैहा राशन की दुकान ग्रामीण परेशान बगैहा कोटेदार रावेन्द्र मिश्रा ग्रामीणो के खिलाफ उगल रहा जहर
सेल्समैन पर मेहरबान आलाधिकरी नही हो रही कोई कार्यवाही_ बगैहा सेल्समैन को जातिवाचक गाली गलौज करने मे महारथ हासिल_ जिले के हनुमना अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगैहा के पंचायत भवन मे स्थित सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा खुद को कमलनाथ सरकार समझ बैठा है जबकी ग्रामीणो द्वारा बताया गया की आज दिनांक 24/10 को सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा द्वारा सुबह 9 बजे से प्रतिदिन य
-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री हार्दिक भाई पटेल मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर कल से हैं ।
7 मई को भोपाल एवं सीहोर जिले के विभिन्न स्थानों पर भोपाल लोकसभा प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया, साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सायंकाल ग्राम मुंगावली जिला सीहोर में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया और वर वधु को शुभकामनाये दी, तत्पश्चात रात्रि में ग्राम रूणाय तहसील बेरसिया जिला सीहोर में कुर्मी
-
26 अप्रैल को सीधी में चुनावी सभा को सम्बोधित करगें PM मोदी
मिसिरगवा न्यूज़ सभा स्थल का जायजा लेने पहुँचे आईजी चंचल शेखर, मौके पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित भाजपा नेता मौजूद, विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के काफिले में पत्थरबाजी व मंच पर जूता फेंकने जैसी हुई थी घटनाएं, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये प्रशासन के सामने चुनौती, आईजी ने कहा ब्लू बुक के हिसाब से हम करगें सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम।
-
नगर परिषद मऊगंज का हाल बेहाल नगर में प्याऊ व्यवस्था कामचोर कर्मचारियों की भेंट चढ़ी
मिसिरगवां न्यूज़ वार्ड क्रमांक 04 में पाइप लाइन की वाल्व टूटने से पानी सप्लाई प्रभावित कर्मचारी बेखबर फर्जी विल के भुगतान नही होने पर कर्मचारियों द्वारा पानी टैंकर को जानबूझकर पलटवाने बालो पर कार्यवाही नही टैंकर रिपेरिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर क्यों नही लग रही रोंक पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह ने पकड़े थे इस तरह के कई फर्जीवाड़े मऊगंज- भाजपाई कल्चर नगर पर
-
उत्तर प्रदेश:के BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्र कैद की सजा हुई
मिसिरगवां न्यूज़ उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट 22 साल पुराने हत्याकांड के मामले में बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को ये सजा सुनाई है। कोर्ट ने अशोक सिंह चंदेल समेत दस लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला साल 1997 में एक ही परिवार के पांच लोगों की
-
मिसिरगवा न्यूज गंगेव - हादसे को आमंत्रण दे रही खुली नाली आये दिन होती रहती है घटना
गंगेव बाजार में सौंदर्यीकरण को लेकर सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य चल रहा है यह कार्य सावित्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा यह कार्य पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है जहाँ ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है पिछले चार माह से पूरे बाजार में गहरी नाली खोदकर छोड़ दी गई जिसमें आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है और ठेकेदार खुली नाली छोड़कर फरार से हो ग
-
मध्यप्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा हर साल की भांति इस साल भी युवक युवती परिवार परिचय सम्मेलन भोपाल में संम्पन्न
7/4/19 को मध्यप्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा हर साल की भांति इस साल भी युवक युवती परिवार परिचय सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लड़के और लड़कियों ने परिचय दिया और लगभग 16 राज्यो से सामाजिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया मध्यप्रदेश के सभी जिलों से भी जी जिलाध्यक्ष सम्मेलन में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमलेश्वर पटेल जी पंचायत एवं ग्रामीण, विशिष्ट अति