नगर परिषद मऊगंज का हाल बेहाल नगर में प्याऊ व्यवस्था कामचोर कर्मचारियों की भेंट चढ़ी

By mnnews24x7.com Sun, Apr 21st 2019     

मिसिरगवां न्यूज़
वार्ड क्रमांक 04 में पाइप लाइन की वाल्व टूटने से पानी सप्लाई प्रभावित कर्मचारी बेखबर
फर्जी विल के भुगतान नही होने पर कर्मचारियों द्वारा पानी टैंकर को जानबूझकर पलटवाने बालो पर कार्यवाही नही
टैंकर रिपेरिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर क्यों नही लग रही रोंक
पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह ने पकड़े थे इस तरह के कई फर्जीवाड़े

मऊगंज- भाजपाई कल्चर नगर परिषद मऊगंज में आज भी हावी होने की बजह से आज भी कामचोर कर्मचारियों व भ्रस्टाचारियो का बोल बाला है।
जहां पर देखा गया कि दो दिवस से वार्ड क्रमांक 04 में पानी सप्लाई बाली पाइप की वाल्व टूटने से तेज धार से पानी नाली में गिर रहा है।
जहां लोग बून्द बून्द पानी के लिए परेशान है।
वहीं निकाय द्वारा नगर में प्याऊ खोलकर संवेदन शीलता तो दिखाई गई लेकिन ड्यूटी में लगे कर्मचारी घड़ा पलटा कर गायब हैं। जिससे यह सब दिखावटी होकर रह गया है।
इस तरह की प्याऊ व्यवस्था प्यासों को चिढ़ाने का काम कर रही है।

मतदाता जागरूकता की कई होर्डिंग चोरी तो कुछ फुटपाथ पर मतदाता जागरूकता के होर्डिंग प्याऊ के पास कई दिनों से फुटपाथ पर पड़ा रहा।
लेकिन इसकी देखरेख करने बाले कर्मचारियों को पता नहीं चला।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिमित्र श्रीवास्तव से जब इन सब मामलों पर बात की गई तो उन्होंने दिखवाने की बात कही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर