बिना किसी भेदभाव के समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
बिना किसी भेदभाव के समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
ग्राम जोड़ौरी में अस्पृश्यता निवारण हेतु आयोजित हुआ सद्भावना शिविर
रीवा 02 अक्टूबर 2019. राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गंगेव विकासखंड के ग्राम जोड़ौरी में अस्पृश्यता निवारण के उद्देश्य से सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शामिल हुए जबकि अध्यक्षता कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री पटेल ने कहा कि प्राचीन समय में काम का बंटवारा करने के लिए समाज में व्यवस्था बनाई गई थी लेकिन वर्तमान समय में जाति व्यवस्था के कारण व्यक्ति को व्यक्ति से बांटने का काम किया है जो हमारे समाज के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने हमेशा सभी को समानता की दृष्टि से देखने का कार्य किया तथा समाज में फैली कुरीतियों एवं अस्पृश्यता की बुराई को दूर करने के लिए हमेशा कार्य किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम अपने समाज का उद्धार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भी सामाजिक न्याय के मसीहा थे जिन्होंने अपना जीवन दलितों के उद्धार के लिए समर्पित कर दिया। गांधीजी ने सादा जीवन-उच्च विचार रखकर आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कमजोर वर्गों में स्वाभिमान और सम्मान का भाव जगा कर देश को आजाद कराने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के लिए शासन की बनाई गई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करें तो गांधीजी की विचारधारा सार्थक होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी को समान अवसर देने की बात कही गई है। गांधीजी ने मानवीय गरिमा को सम्मान देते हुए छुआछूत और अस्पृश्यता को मिटाकर समाज में समानता लाने के लिए अनेक प्रयास किये। उन्होंने हमेशा स्त्री और पुरूष की समानता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छुआछूत और अस्पृश्यता हमारे समाज के लिए कलंक है। एक ओर हम पेड़-पौधों की पूजा करते हैं वहीं दूसरी ओर किसी दलित के स्पर्श हो जाने से गंगाजल से अपने आप को पवित्र करते हैं, यह हमारे समाज की विडंबना है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सद्भाव का निर्माण करें और समानता तथा संप्रभुता स्थापित करने की कोशिश करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि हम सब एक ही विधाता की संतान हैं और आपस में भेदभाव करना परमपिता परमेश्वर का अपमान है। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अहिंसा वीरों का आभूषण है। हिंसा के माध्यम से हम राजाओं के किलों को जीत सकते हैं लेकिन दिल नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि हिंसा के तीन रूप हैं। आर्थिक, राजनीतिक तथा धार्मिक। यदि हम निर्धन और कमजोर व्यक्तियों के प्रति अनाचार और अत्याचार करते हैं तो यह आर्थिक हिंसा मानी जायेगी। इसी तरह यदि कोई नेता कमजोर लोगों की सहायता नहीं करता तो वह राजनीतिक हिंसा मानी जायेगी तथा यदि कोई व्यक्ति अपने धर्म को अच्छा और दूसरों के धर्म को कमजोर बताता है तो वह धार्मिक हिंसा कहलाती है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस अवसर पर भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था। शास्त्री जी काफी सरल, सहज और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने शास्त्री जी की सरलता और सहजता पर आधारित रोचक प्रसंग भी सुनाए। उन्होंने कहा कि आदमी की पहचान छोटे या बड़े होने से नहीं बल्कि उसके मन से होती है। आज दुनिया में काफी विकास हो चुका है फिर भी हमारे समाज की स्थिति दयनीय है। हमें अस्पृश्यता निवारण के लिए सद्भावना शिविरों के आयोजन की आवश्यकता हो रही है जो हमारे समाज की दयनीय स्थिति को दर्शाता है। हमारी सांस्कृतिक चेतना में सबके कल्याण, सुखी और निरोगी होने की कामना की गई है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम अनुसूचित जाति और जनजातियों के प्रति भेदभाव नहीं करें। हम सब समाज में आपसी सद्भाव और मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करें। बेटा और बेटियों में भेदभाव नहीं करें। बेटियों को नकारात्मक भाव से नहीं देखें। बेटियां घर की रौनक होती हैं। बेटियों के प्रति हम सम्मान का भाव रखकर उन्हें आजादी से कार्य करने का अवसर दें।
कार्यक्रम में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें स्वतंत्रता ही नहीं दिलाई बल्कि पूरे देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पांच हजार साल पहले हमारे समाज में जातियां नहीं थीं। हमारा समाज कर्म पर आधारित था लेकिन धीरे-धीरे हमारे समाज में जातिवाद का उदय हुआ। जातिवाद हमारे समाज की कुरीति है। इसे मिटाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि मानव समाज की गरिमा की स्थापना करने के लिए छुआछूत को मिटाना होगा। हमें संपूर्ण समाज के निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधीजी का दर्शन संपूर्ण समाज की स्थापना करने पर आधारित था। इसके लिए हमें उनके दर्शन का अनुसरण करते हुए अच्छा नागरिक बनने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए समाज के निर्माण में हम सबको अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में त्रियुगीनारायण शुक्ला, बबीता साकेत, अखिलेश पाण्डेय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोड़ौरी के परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सीएल सोनी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय में समरसता भोज में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम, प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग माला त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के प्रांगण से निकाली गई प्रभात फेरी
रीवा 02 अक्टूबर 2019. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी कालेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, पद्मधर पार्क एवं शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस टीआरएस कालेज मैदान में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में रीवा शहर के विभिन्न स्कूलों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने समाज में फैली नशे की बुराई को दूर करने के लिए बैनर और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। रैली में साफ-सफाई और स्वच्छता रखने का भी संदेश दिया गया।
दिलों को जीतने के लिए अहिंसा की जरूरत होती है - कमिश्नर डॉ. भार्गव
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में
टीआरएस कालेज में कार्यक्रम संपन्न
रीवा 02 अक्टूबर 2019. राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने सत्य और अहिंसा के बल पर हमारे देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई। गांधीजी ने अहिंसा को सार्वजनिक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया। हिंसा से युद्ध तो जीता जा सकता है लेकिन लोगों के दिलों को नहीं जीता जा सकता है। लोगों के दिलों को जीतने के लिए अहिंसा के मार्ग पर चलना जरूरी है। यह उद्गार कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय टीआरएस कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि गांधीजी का नाम पवित्र है। उनके स्मरण मात्र से ही मन पवित्रता से भर उठता है। गांधी जी महान व्यक्तित्व के धनी थे। प्रयोगों का दूसरा नाम गांधी है। उन्होंने अपने जीवन में सत्य तथा अहिंसा के बल पर कई प्रयोग किए और बिना किसी ढाल या तलवार के देश को आजाद कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया। गांधीजी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। गांधीजी ने जीवन शक्ति और नैतिक शक्ति में समन्वय बनाकर कार्य किया और सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमारे देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अहिंसा बहादुरों का अलंकरण है। जिनके पास शक्ति है वही अहिंसा के मार्ग पर चल सकते हैं। अहिंसा सभी के कल्याण के लिए होती है। सबके कल्याण और सुखी होने की कामना अहिंसा से ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आवश्यकताओं को सीमित रखकर देश में फैली गंदगी और अस्वच्छता के खिलाफ जंग जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दर्शन देश को स्वच्छता की ओर ले जाने के लिए मार्ग को प्रशस्त करता है। महिलाओं के प्रति अत्याचार एवं बेटियों के प्रति भेदभाव को मिटाने का मार्ग दिखाता है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने साधन और साध्य की पवित्रता का जो मूल मंत्र दिया वह सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा आचरण पवित्र होना चाहिए। गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवन में उतार कर हम देश के कल्याण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। गांधी जी महा चैतन्य एवं रण का विजयी योद्धा कहलाते हैं। उनकी हर बात में एक नई बात दिखाई देती है। गांधी जी जैसे महान व्यक्तित्व के लिए हमारी आंखें तरसती हैं। उन्होंने नशा उन्मूलन की दिशा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। जितनी मौतें बीमारियों से नहीं होती हैं उससे कई गुना लोग नशे के कारण मर जाते हैं। नशा हमारे विवेक को खत्म कर देता है और तन मन को प्रदूषित कर देता है। जिस घर में कोई व्यक्ति नशा करता है उस घर का मान सम्मान और इज्जत मिट्टी में मिल जाती है उन्होंने कहा कि अच्छी चीजें अपना अच्छा प्रभाव छोड़ती हैं और गंदी चीजें गंदा का प्रभाव छोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी गूंज की तरह है हम जैसा करते हैं वैसा ही फल हमें प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का विराट रूप हमारे अंधकार को दूर करने में महती भूमिका का निर्वहन कर सकता है। इसलिए उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतार कर अपना जीवन सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए।
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी का दर्शन भारत को स्वतंत्र कराने तक सीमित नहीं था इसमें नैतिकता भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि गांधी जी का पूरा आंदोलन सत्य और अहिंसा पर आधारित था। गांधी जी का कहना था कि जिसके पास शक्ति होती है वही व्यक्ति अहिंसा के मार्ग पर चल सकता है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर और मस्तिष्क को समर्थ बनाकर ही हम अहिंसा का सही अर्थ समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी का कहना था कि व्यक्ति की लालसा कभी पूर्ण नहीं होती, अपनी लालसाओं को कम करके ही हम देश के लिए कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इस अवसर पर प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक मात्र ऐसे पुरूष हैं जिनकी विचारधारा का पालन करने वाले व्यक्ति पूरे विश्व में हैं।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रामनरेश पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अंत में प्राचार्य डाइट श्याम नारायण शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इसके पहले सभी अतिथियों ने मध्य निषेध सप्ताह जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, उप संचालक सतीश निगम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला सहित अन्य प्राध्यापकगण अधिकारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 द्वारा आयोजित की गई स्वच्छता दौड़
रीवा 02 अक्टूबर 2019. राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज प्रात: केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 द्वारा स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वच्छता दौड़ सर्किट हाउस से प्रारंभ हुई जिसे कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ रहने का संदेश देना था। दौड़ में शामिल प्रतिभागी दौड़ के साथ-साथ सड़क में फैले कचरे को भी एकत्रित करते रहे स्वच्छता दौड़ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता दौड़ में बच्चे महापुरूषों पर आधारित विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए। स्वच्छता दौड़ के पहले छात्र-छात्राओं को अपने शहर को पॉलिथीन मुक्त करने एवं स्वच्छता बनाएं रखने की शपथ भी दिलाई गई। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पाहार पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपना अमूल्य योगदान देकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा तभी व्यक्त हो सकती है जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लें। गांधी जी ने सत्य-अहिंसा को राष्ट्रीय आंदोलन का मूल आधार बनाकर कार्य किया। उन्होंने बिना किसी अस्त्र शस्त्र के हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गंदगी को मिटाने के लिए हमें एक अभियान के रूप में कार्य करना होगा। जितना संघर्ष हमारे देश के महापुरूषों एवं नागरिकों ने आजादी दिलाने के लिए किया है उतना ही संघर्ष हमें अपने देश से गंदगी को हटाने के लिए करना होगा। इस दिशा में हमारे देश में जागरूकता पैदा हुई है जिसके बल पर हम निश्चित तौर पर अपने देश से गंदगी को हटाने में कामयाब होंगे। आज हम सभी ने इस बात की शपथ ली है कि हम अपने शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे। यह निश्चित तौर पर मानवीय कल्याण का अनुष्ठान है। हर व्यक्ति को इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और अपने शहर को स्वच्छ बनाकर देश में नंबर वन पर लाने की कोशिश करें। महात्मा गांधीजी ने जो संदेश दिया है उस संदेश पर चलकर हम स्वच्छता की दिशा में अपना अमूल्य योगदान करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चंदन कोहली, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे
गांधी जयंती पर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित
827 ग्राम पंचायतों में दिलायी गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ
रीवा 02 अक्टूबर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिले की समस्त 827 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी, साथ ही ग्राम में शिक्षा, खेल कूद, ललितकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना एवं जनसमुदाय को बेटियों के प्रति जागरूक करना है।
रायपुर कर्चुलियान-2 के ग्राम पंचायत गेरूई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ोओ की शपथ दिलाई तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये तथा एक पौधा बेटी के नाम पर पौधारोपण किया गया। सिरमौर-1 के ग्राम पंचायत तिलखन में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में उच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। सिरमौर-2 के ग्राम पंचायत पटेहरा में बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
Similar Post You May Like
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स
-
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब