समाज को आगे बढ़ाने सभी को एकजुट होना जरूरी है एबीआरएम

By mnnews24x7.com Fri, Dec 27th 2019 मिसिरगवां समाचार     


तेन्दूखेड़ा/दमोह! मध्यप्रदेश रजक महासंघ एबीआरएम के प्रधान संरक्षण श्री गोवर्धन धारवा प्रदेश अध्यक्ष श्री केशलाल भगत जी प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ओ पी बाथरी एवं महासचिव बल्ली रजक के निर्देशन में रजक समाज को एक करने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सबका साथ समाज का विकास के तहत लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत आज तेन्दूखेड़ा ब्लाक के रजक महासंघ एबीआरएम के सदस्य और रजक समाज के अध्यक्ष भागीरथ रजक के द्वारा अपनी समाज को एक करने के प्रयास शुरू किए जिसमें तेन्दूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर रजक महासंघ एबीआरएम संगठन से जोड़ने के संबंध में समाजिक भाईयों से बैठक कर चर्चा की गई और संगठन के संबंध लोगों को बताया कि रजक महासंघ एबीआरएम के साथ चलना है और अपनी मांग को पूर्ण कराना है भागीरथ रजक ने ग्राम पौड़ी में बैठक के दौरान समाजिक भाईयों से कहा कि रजक महासंघ द्वारा अनुसूचित जाति की मांग को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसके चलते एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है अगर हम सब एक होकर रजक महासंघ एबीआरएम के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलते हैं तो हमारी बहुत जल्द यह मांग हो सकती है इसलिए हम सब रजक समाज के भाईयों को रजक महासंघ एबीआरएम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों को जोड़ना है और रजक महासंघ को एक मजबूत संगठन बनाना है क्योंकि कुछ लोग नये नये संगठन बनाकर समाज को बेहका रहे हैं और अपना फायदा देख रहे हैं इसलिए रजक महासंघ एबीआरएम के साथ चलना है
भागीरथ रजक के पुत्र भरत रजक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा समाज को आगे बढ़ाना है तो सभी को एकजुट होना आवश्यक है आज भी लोग समाजिक कुरीतियों अंधविश्वास में जकड़े हुए हैं इन सबसे बाहर निकलने की आवश्यकता है
पौड़ी ठेकेदार राजकुमार रजक और कमलेश रजक ने कहा सभी का यह परम दायित्व है कि अपनी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए हमेशा तत्पर रहे कोई भी समाज सभी समृद्ध हो सकता है जब वह अपने इतिहास रीति रिवाजों व परंपराओं को सदैव संजोए रखें
राकेश रजक ने कहा की रजक महासंघ एबीआरएम के निर्देशन में लगातार बैठकें की जाएगी जिसके चलते अपनी समाज को जोड़ने का प्रयास रहेगा और हर युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर अपनी समाज की जानकारी होना चाहिए क्योंकि अपनी समाज की बहुत सी जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है वहीं भाजपा से महामंत्री राकेश रजक ने कहा कि आज के समय में जरुरी है अपनी समाज को एक होना जिसकी शुरूआत रजक महासंघ के द्वारा की गई है जो लोग एक नहीं हो सकते है वह अपना अधिकार नहीं ले सकता है क्योंकि एकता में ही तो शक्ति है इसलिए हम सभी को एक संगठन के साथ चलना है जो हमेशा समाज के साथ चलता है रजक महासंघ एबीआरएम इस दौरान रजक समाज के अध्यक्ष भागीरथ रजक राकेश रजक राजकुमार रजक दीपक रजक रंजीत रजक कमलेश रजक मोनू रजक भरत रजक राजा रजक रोहित रजक अंशुल रजक राजुल रजक राकेश रजक मेम्बर रजक प्रभु रजक विष्णु रजक नीलेश रजक एवं समाज के साथ साथ रजक महासंघ एबीआरएम के सदस्य मौजूद थे

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर