विकास से कोसों दूर जारुआ गांव बिजली पानी तक नहीं

By mnnews24x7.com Tue, Feb 18th 2020 मिसिरगवां समाचार     

विकास से कोसों दूर जारुआ गांव बिजली पानी तक नहीं
----------------------------------------
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत इमलीडोल का मामला जहां गांव जाने के लिए आज भी जंगल के रास्ते पांच किमी की पगडंडी का करना होता है उपयोग जननी वाहन भी नहीं पहुंचता
----------------------------------------
पूरे गांव की प्यास बुझाने के लिए मात्र एक नाला जिसमें में पानी को छान कर पीना पड़ता है अगर कोई बीमार हो जाए तो मुख्य सड़क तक लाने में छूट जाते हैं पसीने
----------------------------------------
विशाल रजक तेन्दूखे मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ देश के आधुनिकीकरण की बात की जा रही है तो वहीं कुछ गांव ऐसे है जहां आज भी लोग जंगली जीवन जीने मजबूर है तेन्दूखेड़ा ब्लॉक का एक ऐसा गांव जहां न तो पहुचने के लिए सड़क है न गांव में बिजली और न ही अन्य आवश्यक सुविधाएं गांव के लोग पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है पंचायती राज भी इस गांव को मौलिक सुविधाएं नहीं दे सका और न ही यहां के जनप्रतिनिधि इस गांव की सुध ले पाए हम बात कर रहे हैं तेन्दूखेड़ा तहसील के इमलीडोल पंचायत के जारुआ गांव की जिसमें आदिवासी समाज के 60 से अधिक घरों की बस्ती है इनमें लगभग 300-350 के लगभग जनसंख्या निवास करती है आजादी 72साल गुजर जाने के बाद भी इस गांव में बिजली पानी चिकित्सा सड़क परिवाहन आदि सुविधाएं गांव के लोगों को नहीं मिल पाई है वहीं दूसरी ओर यदि इस गांव तक पहुचना है तो पगडंडी का सहारा लेना पड़ेगा गांव पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनी है पानी की सुविधा के लिए इस गांव में एक जंगल में निकला एक नाला है जिसके पानी से यहां के लोग अपनी प्यास बुझाते है और अन्य खर्च में उपयोग करते हैं वहीं आवास के अभाव में गांव के लोग कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है जो झोपड़ी में समतुल्य
*महिलाओं के लिए नहीं चिकित्सा सुविधाएं*
लोगों का कहना है कि हमारी पंचायत इमलीडोल है जो हमारे यहां से पांच किलोमीटर की है शासन द्वारा योजना कार्य तो बहुत है पर हमारेगांव में शासन और प्रशासन कुछ करने को इच्छुक नहीं है हालांकि लोगों ने समस्याओं हेतु प्रशासन को कई बार अवगत कराया परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया इस गांव में चुनाव के समय ही नेता व प्रशासनिक अधिकारी गाड़ी लेकर आते हैं चुनाव खत्म होते ही गांव को भूल जाते हैं स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय की राशि भी सचिव और सरपंच की मिली भगत से हड़प ली जाती है
*नहीं पहुंचता वाहन*
गांव में पक्की सड़क न होने के कारण प्रसूता महिलाओं को जननी वाहन की सुविधा भी नहीं मिल पाती परिजन जननी वाहन को फोन लगाते हैं तो वह 2 किमी दूर जाकर खड़ा हो जाता है और ग्रामीण प्रसूता महिला को बैलगाड़ी के सहारे वहां तक पहुंचते हैं इतनी दूरी तय करने में ही एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है वाहन चालक का यही कहना रहता है कि ऊबड़ खाबड़ रोड पर वाहन लेकर नहीं आ सकता समय पर वाहन सुविधा न मिलने से मरीज की जान पल भी बन आती है
*नहीं मिलता शासन की योजनाओं का लाभ*
जारुआ गांव में आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं गांव की आबादी भी 300 के आसपास है यहां शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है जिसका कारण यह भी है कि यहां अधिकारियों का निरीक्षण नहीं होता जिससे ग्रामीण अपनी समस्या भी किसी को नहीं बता पाते गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय तेंदूपत्ता और लकड़ी बेचना है इसी से वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं
*राशन लेने पांच किमी दूर जाने को मजबूर ग्रामीण*
वहीं राशन दुकान इमलीडोल में होने के कारण लोगों को पदैल ही इतने दूर जाना पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी जब होती है जब बारिश का समय आ जाता है क्योंकि जंगलों में से होते हुए जाना पड़ता है
*वोट लेने के बाद नहीं आते नेता*
यह क्षेत्र जबेरा विधानसभा में आता है स्थानीय ग्रामीण मुन्नी आदिवासी प्रमोद आदिवासी रामेश आदिवासी सुनील आदिवासी आदि ने बताया कि केवल यहां नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं जीत जाने के बाद वे इस गांव की सुध तक नहीं लेते सरपंच से कई बार गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों का कहना है कि जारुआ गांव में आज तक सड़क देखने नहीं मिली लोग जंगल के पथरीले मार्ग से मंगलवार को तेन्दूखेड़ा का बाजार करने के लिए आते रहते हैं
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद मिले
आदिवासियों को शिक्षा मिले इसके लिए ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला भी है लेकिन स्कूल के जितने भी शिक्षक पदस्थ है वो कभी भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है इस पर शिक्षा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं जब शिक्षक ही समय पर नहीं आते तो शिक्षा का स्तर कैसा होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं ग्रामीणों का कहना की जबसे स्कूल खुला है जब से आज तक कोई भी शिक्षक समय पर नहीं आये हैं और न बच्चों का कोई स्तर सुधरा है जब कोई भी मासाव नहीं आता है तो बच्चे बाहर ही बैठकर इंतजार करते हैं
*स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बुरा हाल*
बात स्वास्थ्य सुविधाओं की की जाए और वह भी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है ग्रामीणों का कहना है कि महीने में एक बार एएनएम गांव पहुंचती है ग्रामीणों को यह तक पता नहीं कि गांव का जनस्वास्थ्य रक्षक कौन है मिनी आंगनबाड़ी है लेकिन भवन नहीं बनाया गया ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा न मिलने से पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात भी कहीं है

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर