विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का अवसर है कैरियर मेला – कलेक्टर बसंत कुर्रे

By mnnews24x7.com Fri, Feb 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का अवसर है कैरियर मेला – कलेक्टर बसंत कुर्रे
दो दिवसीय जिला स्तरीय महाविद्यालयीन कैरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ
रीवा 28 फरवरी 2020. ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले का आज कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा शुभारंभ किया गया।
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित कैरियर मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कलेक्टर बसंत कुर्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैरियर मेला विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का अवसर सिद्ध होगा। मेले में विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजागर के लिये एक ही स्थल में ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में रोजगार के चयन का समय सबसे कठिन होता है अत: विद्यार्थियों को अपनी राह चुनने में पूरी सतर्कता व सावधानी बरतनी चाहिए ताकि सही रास्ते का चुनाव कर वह अपने परिवार, समाज, देश को कुछ दे सकें व अपना नाम रोशन कर सकें।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा के अतिरिक्त निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अनगिनत अवसर मौजूद है जिनका सही चयन कर युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपेक्षा की कि स्वयं के रोजगार की स्थापना के लिये भी अवसर का लाभ उठायें। कलेक्टर ने कहा कि शासन स्तर से भी ज्ञान संवर्धन एवं कौशल संवर्धन की योजना प्रमुखता से लागू की गयी है ताकि युवाओं में छुपी प्रतिभा का कौशल उन्नयन कर उन्हें सही अवसर दिलायें जा सके और वह आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि कैरियर अवसर मेला विद्यार्थियों को रूचि योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप रोजगार की व्यवस्था का माध्यम है। विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के माध्यम से रोजगार चयन के अवसर पर उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय डॉ. रामलला शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा गृहण करने के उपरांत भविष्य की चिंता होती है अत: यह मेला वह अवसर प्रदान करता है जहाँ एक ही स्थान में कम्पनियों द्वारा युवाओं को रोजगार की उपलब्धता प्रदान की जाती है। उन्होंने निजी कंपनियों से अपेक्षा की कि युवाओं को रोजगार देते समय जो अनुबंध किये जाय उसी अनुरूप भुगतान हो।
इससे पूर्व कैरियर मेला के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार कैरियर मेले में 13 कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों की रूचि व योग्यता एवं क्षमता अनुसार रोजगार की उपलब्धता के अवसर मिलेंगे। गत दो वर्षों में जिले में लगाये गये कैरियर मेले में 899 युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस मेले का अधिक से अधिक लाभ लें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन टीआरएस कालेज के प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. एस.पी. शुक्ला ने दिया। उद्घाटन अवसर पर मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, प्रकोष्ठ प्रभारी शा. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय डॉ. के.एल. जायसवाल, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, प्राध्यापक श्रीमती नीलम शुक्ला सहित प्राध्यापक, प्रकोष्ठ प्रभारी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञ डॉ. आर.पी. जोशी ने विशिष्ट उद्बोधन में छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आरती तिवारी ने किया।

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर